देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने मोदी के लिए लिखा ट्वीट, कांग्रेस ने कहा, सिर्फ गांधी जी के लिए यह शब्द

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने सोमवार को मोदी को 69 वें जन्मदिन पर ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'देश के पिता' के रूप में संबोधित किया, जिसके बाद उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह शब्द सिर्फ महात्मा गांधी के लिए हैं। अमृता ने ट्वीट में लिखा था, देश के पिता नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई। मोदी जी हमें समाज की भलाई के लिए अथक परिश्रम करने की प्रेरणा देते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2019 9:38 AM IST / Updated: Sep 18 2019, 03:19 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने सोमवार को मोदी को 69 वें जन्मदिन पर ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'देश के पिता' के रूप में संबोधित किया, जिसके बाद उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह शब्द सिर्फ महात्मा गांधी के लिए हैं। अमृता ने ट्वीट में लिखा था, देश के पिता नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई। मोदी जी हमें समाज की भलाई के लिए अथक परिश्रम करने की प्रेरणा देते हैं।

 

- अमृता फडणवीस के ट्वीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, सिर्फ महात्मा गांधी को ही फादर ऑफ द नेशन का टाइटल दिया गया है। महात्मा गांधी देश के एकमात्र पिता हैं। सिर्फ लोकप्रियता के लिए लोग ऐसे बयान देते हैं।  

ट्विटर पर आए ऐसे रिएक्शन
- विद्या नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हैं। पीएम मोदी देश के पिता कब और कैसे बने ?? समाज में बेरोजगारी पहले की तरह बढ़ती जा रही है और अर्थव्यवस्था में मंदी का सामना करना पड़ रहा है।
- एक और यूजर ने लिखा कि राष्ट्रपित सिर्फ महात्मा गांधी हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट