ठाकरे मेमोरियल के लिए काटे जाएंगे 1000 पेड़, फडणवीस की पत्नी ने शिवसेना पर यूं साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने औरंगाबाद में पेड़ों की कटाई को लेकर शिवसेना पर निशाना साधा है। दरअसल, हाल ही में मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बाला साहेब ठाकरे के मेमोरियल को बनाने के लिए 1000 हजार पेड़ काटे जाएंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2019 12:58 PM IST

मुंबई. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने औरंगाबाद में पेड़ों की कटाई को लेकर शिवसेना पर निशाना साधा है। दरअसल, हाल ही में मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बाला साहेब ठाकरे के मेमोरियल को बनाने के लिए 1000 हजार पेड़ काटे जाएंगे। 

शिवसेना जब भाजपा के साथ सत्ता में दी थी, तभी से मेट्रो कार शेड के लिए आरे में जगलों की कटाई को लेकर विरोध में थी। हाल ही में मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे ने अहम फैसला लेते हुए इस योजना पर स्टे लगा दी। 

अमृता ने साधा निशाना
अमृता फडणवीस ने रविवार को ट्वीट कर शिवसेना पर निशाना साधा। उन्होंने एक खबर को भी शेयर किया। अमृता ने लिखा, ''पाखंड एक बीमारी है। उम्मीद करती हूं शिवसेना इससे जल्द ठीक हो जाएगी। अपनी सुविधा के मुताबिक या कमीशन के लिए पेड़ काटना एक अनुचित पाप है।''

Share this article
click me!