इस रूसी राइफल से हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या, हमलावरों ने बरसाई 30 गोलियां, तिहाड़ जेल से जुड़े तार

सार

हमलावरों ने प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या रूसी असॉल्ट राइफल एएन-94 से की। उन्हें निशाना बनाकर करीब 30 राउंड गोलियां चलाई गई। हमलावरों ने जिस कार का इस्तेमाल किया उसका नंबर प्लेट फर्जी था।

चंडीगढ़। प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या रविवार को कर दी गई थी। अज्ञात अपराधियों ने मोगा जिले के जवाहरके गांव में उनपर हमला किया। मूसेवाला की हत्या पंजाब सरकार द्वारा सुरक्षा हटाए जाने के एक दिन बाद की गई। सूत्रों के अनुसार मूसेवाला की हत्या अपराधियों ने रूसी असॉल्ट राइफल एएन-94 से की। यह एव्टोमैट निकोनोवा मॉडल 1994 राइफल है। हत्याकांड के तार दिल्ली के तिहाड़ जेल से जुड़ रहे हैं। वहीं, जिस कार का इस्तेमाल मूसेवाला की हत्या के लिए किया गया उसका नंबर प्लेट फर्जी था। आईजी प्रदीप यादव ने कहा कि हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। इस केस में हमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। 

चलाई गई करीब 30 राउंड गोली
पंजाब पुलिस के अधिकारी वीके भवरा के अनुसार करीब 30 राउंड गोली चलाई गई। अपराधियों ने कम से कम तीन अलग-अलग हथियारों से गोलियां चलाई। सूत्रों के अनुसार एएन-94 राइफल की तीन गोलियां मौके से बरामद हुईं हैं। पंजाब में गैंगवार में पहली बार एएन-94 राइफल का इस्तेमाल हुआ है।

Latest Videos

पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने मूसेवाला की कार का निरीक्षण किया। कार पर जगह-जगह गोलियों के निशान मिले। कार का अगला शीशा गोलियों से झलनी हो गया था। कार ड्राइव कर रहे मूसेवाला को निशाना बनाकर हमलावरों ने सामने से गोलियों की बौछाड़ कर दी थी। स्टेयरिंग के ठीक सामने गोली लगने से बने सात होल मिले। 

तिहाड़ जेल से जुड़े तार
मूसेवाला की हत्या के तार दिल्ली के तिहाड़ जेल से जुड़ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार तिहाड़ में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या की साजिश रची। लॉरेंस तिहाड़ के जेल नंबर 8 में बंद है। एसआईटी लॉरेंस से पूछताछ कर सकती है। मामले की जांच कर रही एसआईटी को सूचना मिली है कि लॉरेंस की बात विदेश में मौजूद गोल्डी बरार से हुई थी। 

लॉरेंस और दविंदर बंबीहा गैंग आमने-सामने
मूसेवाला की हत्या गैंगवार का नतीजा बताई जा रही है। हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। इसके बाद दविंदर बंबीहा गैंग भी सामने आ गया है और बदला लेने की धमकी दी है। राज्य में गैंगवार की और घटनाएं होने का खतरा बढ़ गया है। पंजाब के जेलों में बंद लॉरेंस और बंबीहा गैंग से कैदियों को अलग कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर घर छोड़ जीप पर रिश्तेदार के घर निकले थे सिद्धू मूसेवाला, दोनों गनमैन भी नहीं थे साथ

मानसा में बढ़ाई गई सुरक्षा 
मूसेवाला की हत्या के बाद मानसा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां आईजी पीके यादव और मानसा एसएसपी गौरव तूरा और बठिंडा के एसएसपी जे. एलेनचेजियन कैंप कर रहे हैं। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। परिजन मूसेवाला का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हैं। परिवार के लोग एनआईए और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बताया है कि उनके बेटे को फिरौती के लिए धमकी भरे फोन कॉल्स आते थे।

यह भी पढ़ें- Sidhu Moosewala Murder: यह पहला हमला नहीं था, जिस देश से सुपारी दी गई थी, वहां भी मारने की हो चुकी थी कोशिश

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'संभल, ज्ञानवापी, मथुरा की मस्जिदें...' Waqf Act पर फिर बरसे Asaduddin Owaisi , BJP पर साधा निशाना
'ममता बनर्जी उक्सा रहीं…' West Bengal CM Mamata Banerjee पर BJP नेता Shazia Ilmi का निशाना