जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़ में पुलिसकर्मी शहीद, एक आतंकी को भी लगी गोली

Published : Dec 15, 2025, 07:58 PM ISTUpdated : Dec 15, 2025, 11:45 PM IST
Terrorist Trapped

सार

जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले के मजालता में सोमवार 15 दिसंबर को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली जानकारी के बाद सोआन गांव में आतंकवादियों से आमना-सामना हुआ। 

श्रीनगर/नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले के मजालता में सोमवार 15 दिसंबर को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। वहीं जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक आतंकी को भी गोली लगी है। हालांकि उसकी मौत की खबर नहीं है।जम्मू जोन के IGP के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली जानकारी के बाद सोआन गांव में आतंकवादियों से आमना-सामना हुआ। SOG की ज्वॉइंट टीम सेना और CRPF के साथ मिलकर आतंकियों के सफाए का काम कर रही हैं। फिलहाल रात में ऑपरेशन रोक दिया गया है। मंगलवार सुबह ऑपरेशन फिर शुरू किया जाएगा।

आतंकियों को भागने से रोकने के लिए जबर्दस्त घेराबंदी

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीमों द्वारा मजालता तहसील के सोआन-मार्था इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद गोलीबारी शुरू हुई। एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान तेज किया, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया। घेराबंदी को मजबूत करने और आतंकवादियों को खत्म करने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल भेजे गए हैं। साथ ही आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। 

कलाबन जंगल एरिया में मिली आतंकियों के छिपे होने की सूचना

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू स्थित कलाबन जंगल एरिया में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था। सूत्रों के मुताबिक, किश्तवाड़ के छत्रू में आतंकियों का एक समूह कई महीनों से एक्टिव है। पिछले एक साल के दौरान, ऊंचाई वाले जंगली इलाकों में छिटपुट आतंकी गतिविधियां देखी गई हैं।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

लड़कियों को स्कूलों में फ्री सैनिटरी पैड जरूरी, नहीं दिए तो मान्यता रद्द: सुप्रीम कोर्ट
Budget Speech Records: भारत के वित्त मंत्रियों के वो अनोखे रिकॉर्ड जो आज भी चौंकाते हैं?