
तिरुवनंतपुरम। केरल के मलप्पुरम जिले में CPM से जुड़े एक स्थानीय नेता ने अपनी स्पीच में महिलाओं के खिलाफ बहुत ही आपत्तिजनक बातें कहीं, जिसके बाद बवाल मच गया। थेन्नेला पंचायत में महज 47 वोटों के अंतर से जीत हासिल करने वाले सैद अली मजीद ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए महिलाओं के बारे में कुछ ऐसा कह दिया, जिससे मामला बिगड़ गया।
जीत के जश्न में सारी मर्यादा भूल चुके मजीद ने अपने भाषण में महिलाओं को निशाना बनाते हुए कहा कि शादी करके परिवारों में लाई गई महिलाओं को सिर्फ वोट पाने या वार्ड जीतने के लिए अजनबियों के सामने पेश नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने इससे भी आगे बढ़कर कहा कि महिलाएं सिर्फ अपने पतियों के साथ सोने के लिए होती हैं। मजीद की इन टिप्पणियों की कड़ी आलोचना हुई है। मजीद ने आगे कहा, हमें ऐसी औरतों को आगे नहीं लाना चाहिए, जो सिर्फ चंद वोटों के लिए पॉलिटिक्स में उतार दी जाती हैं। इसीलिए कहा जाता है कि एक बार शादी होने के बाद अपने घर की देखभाल करनी चाहिए, लेकिन अगर आप राजनीति में आती हैं तो इससे भी ज्यादा सुनना पड़ सकता है। अगर आप हमारे खिलाफ केस करना चाहती हैं तो हमें उससे निपटना भी आता है। बता दें कि मजीद की इन टिप्पणियों की कड़ी आलोचना हो रही है। कई लोगों ने मजीद पर राजनीति की आड़ में महिलाओं के प्रति पिछड़ी सोच को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मजीद ने एक इंडिपेंडेंट कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ने के लिए CPM लोकल सेक्रेटरी के पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जीत के बाद अब जो विवाद हो रहा है, उसके बावजूद वह 666 वोट हासिल करने में कामयाब रहे और अपने IUML प्रतिद्वंद्वी को सिर्फ 47 वोटों से हराया। बता दें कि पंचायत सदस्य के तौर पर जीत हासिल करने वाले मजीद के इस बयान पर कई महिलाएं भी ताली बजाती नजर आई हैं। बाद में वुमन लीग ने मजीद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.