शी जिनपिंग जैसे ही विमान से नीचे उतरे, स्वागत में एयरपोर्ट पर हुआ यह खास नृत्य

Published : Oct 11, 2019, 08:19 AM ISTUpdated : Oct 11, 2019, 03:31 PM IST
शी जिनपिंग जैसे ही विमान से नीचे उतरे, स्वागत में एयरपोर्ट पर हुआ यह खास नृत्य

सार

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिन के दौरे के लिए शुक्रवार दोपहर को चेन्नई पहुंचे। 5 बजे वे महाबलीपुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी भी चेन्नई पहुंच चुके हैं। इसके बाद दोनों सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

नई दिल्ली. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिन के दौरे के लिए शुक्रवार दोपहर को चेन्नई पहुंचे। 5 बजे वे महाबलीपुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी भी चेन्नई पहुंच चुके हैं। इसके बाद दोनों सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। समुद्र किनारे बसे इस प्राचीन शहर में चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग के भव्य स्वागत की तैयारियां हो रही हैं। सुरक्षा की दृष्टि से 10 हजार जवानों की तैनाती की गई है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अनौपचारिक मुलाकात होगी।

"

चीनी मीडिया ने की भारत की तारीफ
यह ऐसा समय है जब कश्मीर के मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच असहज स्थिति पैदा हो गई थी ऐसे में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अनौपचारिक वार्ता करने वाले हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को बीजिंग में जिनपिंग के साथ बातचीत में इस मुद्दे को उठाया था। राष्ट्रपति जिनपिंग के दौरे से पहले चीनी मीडिया ने भारत की तारीफों के पुल बांधे हैं। चीनी मीडिया ने कहा है कि भारत के बिना 21वीं सदी एशिया की नहीं होगी।  चीनी मीडिया ने भारत चीन दोस्ती का भी समर्थन किया है। चीनी मीडिया ने कहा कि अगर भारत-चीन एक साथ बोलेंगे तो दुनिया सुनेगी। साथ ही कहा भारत और चीन दुनिया में बड़ी भूमिका निभा सकती है। 

इससे पहले वुहान में हुई थी मुलाकात
बता दें कि इससे पहले साल 2018 में 27 और 28 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग वुहान में मिले थे। इस मुलाक़ात ने साल 2017 में डोकलाम को लेकर उपजे कुछ गतिरोधों को कम करने में भूमिका निभाई थी। उसके बाद से यह अगली बैठक होने जा रही है। शी जिनपिंग के दौरे से पहले चीनी राजदूत सुन वीदोंग ने कहा है कि शुक्रवार से शुरू हो रही दो दिवसीय अनौपचारिक शिखर वार्ता से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के विकास की दिशा पर दिशानिर्देशक सिद्धांत समेत नयी आम-सहमतियां उभर सकती हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली