शी जिनपिंग जैसे ही विमान से नीचे उतरे, स्वागत में एयरपोर्ट पर हुआ यह खास नृत्य

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिन के दौरे के लिए शुक्रवार दोपहर को चेन्नई पहुंचे। 5 बजे वे महाबलीपुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी भी चेन्नई पहुंच चुके हैं। इसके बाद दोनों सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2019 2:49 AM IST / Updated: Oct 11 2019, 03:31 PM IST

नई दिल्ली. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिन के दौरे के लिए शुक्रवार दोपहर को चेन्नई पहुंचे। 5 बजे वे महाबलीपुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी भी चेन्नई पहुंच चुके हैं। इसके बाद दोनों सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। समुद्र किनारे बसे इस प्राचीन शहर में चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग के भव्य स्वागत की तैयारियां हो रही हैं। सुरक्षा की दृष्टि से 10 हजार जवानों की तैनाती की गई है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अनौपचारिक मुलाकात होगी।

"

Latest Videos

चीनी मीडिया ने की भारत की तारीफ
यह ऐसा समय है जब कश्मीर के मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच असहज स्थिति पैदा हो गई थी ऐसे में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अनौपचारिक वार्ता करने वाले हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को बीजिंग में जिनपिंग के साथ बातचीत में इस मुद्दे को उठाया था। राष्ट्रपति जिनपिंग के दौरे से पहले चीनी मीडिया ने भारत की तारीफों के पुल बांधे हैं। चीनी मीडिया ने कहा है कि भारत के बिना 21वीं सदी एशिया की नहीं होगी।  चीनी मीडिया ने भारत चीन दोस्ती का भी समर्थन किया है। चीनी मीडिया ने कहा कि अगर भारत-चीन एक साथ बोलेंगे तो दुनिया सुनेगी। साथ ही कहा भारत और चीन दुनिया में बड़ी भूमिका निभा सकती है। 

इससे पहले वुहान में हुई थी मुलाकात
बता दें कि इससे पहले साल 2018 में 27 और 28 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग वुहान में मिले थे। इस मुलाक़ात ने साल 2017 में डोकलाम को लेकर उपजे कुछ गतिरोधों को कम करने में भूमिका निभाई थी। उसके बाद से यह अगली बैठक होने जा रही है। शी जिनपिंग के दौरे से पहले चीनी राजदूत सुन वीदोंग ने कहा है कि शुक्रवार से शुरू हो रही दो दिवसीय अनौपचारिक शिखर वार्ता से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के विकास की दिशा पर दिशानिर्देशक सिद्धांत समेत नयी आम-सहमतियां उभर सकती हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh