Watch Video: जब जापानी लेखक ने पीएम मोदी से की हिंदी में बात, कहा- 'मिलकर बड़ी खुशी हुई'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का जापान में भव्य स्वागत हुआ है। इस दौरान जापान के प्रसिद्ध लेखक ने जब पीएम मोदी से हिंदी में बातचीत की तो दोनों लोगों की खुशी देखने लायक थी।

PM Modi In Japan. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जापान में एक ऐसा वक्त भी आया जब उनकी खुशी दिखाई दी। जापान के प्रसिद्ध लेखक और पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित डॉ. तोमियो मिजोकामी ने हिरोशिमा में पीएम मोदी के साथ हिंदी में बातचीत की। तोमियो मिजोकामी हिंदी और पंजाबी दोनों भाषाओं के जानकार हैं। प्रधानमंत्री के साथ उनकी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

जापानी लेखक ने पीएम मोदी से क्या कहा

Latest Videos

जापान के प्रसिद्ध लेखकर और हिंदी-पंजाबी भाषाओं के जानकार डॉ. तोमियो मिजोकामी ने पीएम मोदी से कहा कि वे पांच-छह बार भारत जा चुके हैं। कहा कि उन्होंने गोवा के हिंदी अधिवेशन में भी हिस्सा लिया है। पीएम मोदी ने कहा कि हां मैंने आपका वीडियो देखा है। इस पर तोमियो मिजोकामी ने कहा कि आप जैसे व्यक्ति से मिलकर उन्हें बड़ी खुशी महसूस हुई है। इसके बाद दोनों लोगों ने ठहाके लगाए और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।

 

 

 

 

पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर चढ़ाए फूल

जी 7 सम्मेलन (G7 Summit) में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के हिरोशिमा पहुंचे हैं। यहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने इस मौके पर हिरोशिमा पर हुए परमाणु हमले को याद किया और कहा कि आज भी दुनिया हिरोशिमा नाम सुनकर कांप जाती है। नरेंद्र मोदी ने कहा, "हिरोशिमा नाम सुनते ही आज भी दुनिया थरथरा उठती है। जी 7 सम्मेलन की मेरी इस यात्रा में मुझे सबसे पहले पूज्य महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण का सौभाग्य मिला है। यह अपने आप में बहुत बड़ा सुयोग है।

यह भी पढ़ें

Yomiuri Shimbun के साथ इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी बोले-दुनिया को बनाना चाहिए परमाणु हथियारों से मुक्त, चीन संग तनाव पर की ये बात

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?