देश में कोरोना: 24 घंटे में मिले 1.31 लाख केस, 2705 मौतें, 5 दिन में ठीक हुए 11 लाख से अधिक लोग

विशेषज्ञों के हिसाब से देश में कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होता जा रहा है। जिस रफ्तार से अप्रैल और मई के मध्य में मामले सामने आ रहे थे, अब स्थिति वैसी नहीं रही। पिछले 24 घंटे में 1.31 लाख नए केस मिले हैं, जबकि 3 जून को यही आंकड़ा 1.33 लाख था। 24 घंटे में 2705 लोगों की मौत हुई है। आइए देखते हैं पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की स्थिति क्या रही...

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का खतरा देश से टलता दिखाई दे रहा है। अप्रैल और मई के मध्य तक कोरोना जिस रफ्तार से बढ़ रहा था, अब स्थिति वैसी नहीं रही। विशेषज्ञों के हिसाब से देश में कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होता जा रहा है। जिस रफ्तार से अप्रैल और मई के मध्य में मामले सामने आ रहे थे, अब स्थिति वैसी नहीं रही। पिछले 24 घंटे में 1.31 लाख नए केस मिले हैं, जबकि 3 जून को यही आंकड़ा 1.33 लाख था। 24 घंटे में 2705 लोगों की मौत हुई है।

5 दिन में ठीक हुए 11 लाख से अधिक लोग
संक्रमण की रफ्तार कम होने के साथ ही रिकवरी रेट बेहतर होने से खतरा टलता जा रहा है। देश में अब तक 2.85 करोड़ लोग संक्रमित हुए। इनमें से 2.05 करोड़ लोग ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में ही 2.05 लाख लोग ठीक हुए हैं। अगर पिछले 5 दिनों का आंकड़ा देखें, तो अब तक 11.42 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। 30 मई को 2.83 लाख, 31 मई को 2.55 लाख, 1 जून को 2.31 लाख, 2 जून को 2.12 लाख, जबकि 3 जून को 2.05 लाख लोग ठीक हुए। देश में अभी 16.31 लाख एक्टिव केस हैं। यानी इतने लोगों का इलाज चल रहा है। 3.40 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Latest Videos

देश में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन
 भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 35,74,33,846 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 20,75,428 सैंपल कल टेस्ट किए गए। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 28,75,286 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 22,41,09,448 हुआ। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोड़ेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts