बेंगलुरु ट्रैफिक जाम पर आनंद महिंद्रा ने दिया एक मजेदार तर्क

Published : Feb 17, 2025, 05:46 PM IST
बेंगलुरु ट्रैफिक जाम पर आनंद महिंद्रा ने दिया एक मजेदार तर्क

सार

हाल ही में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में शामिल होने बेंगलुरु पहुंचे उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने शहर के ट्रैफिक जाम की तारीफ की है। आखिर क्या है वजह?   

कुछ दिन पहले बेंगलुरु में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन हुआ था। देश-विदेश से कई निवेशक और गणमान्य व्यक्ति इसमें शामिल होने पहुंचे थे। इनमें वाहन क्षेत्र के दिग्गज आनंद महिंद्रा भी थे। सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले आनंद महिंद्रा अक्सर मज़ाकिया अंदाज़ में अपनी बात रखते हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में शिरकत करने पहुंचे आनंद महिंद्रा ने बेंगलुरु के ट्रैफिक जाम की परेशानी को भी हास्य के रूप में प्रस्तुत किया।

बेंगलुरु को अलविदा कहते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि ट्रैफिक जाम की वजह से उनकी गाड़ी कितनी सुरक्षित है और कितने लोगों की नज़र उस पर पड़ रही है। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया जो काफी दिलचस्प है। महिंद्रा ने अपनी महिंद्रा BE-6 कार की स्पीड का शुक्रिया अदा करते हुए व्यंग्य किया कि बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम की वजह से गाड़ियां तेज़ गति से नहीं चल पातीं, इसलिए वे शोरूम में रखी गाड़ियों जैसी ही नई बनी रहती हैं।

इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम में फंसे होने के कारण आसपास के लोग उनकी कार को अच्छी तरह देख पाते हैं, जिससे कुछ और ग्राहक भी मिल सकते हैं। हाल ही में L&T चेयरमैन के हफ़्ते में 90 घंटे काम करने वाले बयान पर आनंद महिंद्रा ने पलटवार किया था। हफ़्ते में कितने घंटे काम करते हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा था, 'मैं इस सवाल से हमेशा बचता हूं। मेरे लिए काम के घंटे मायने नहीं रखते, बल्कि काम की गुणवत्ता ज़रूरी है।'

सोशल मीडिया पर कितना समय बिताते हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी मैं खुद से ये सवाल पूछता हूं। मेरे ट्वीट देखकर लोगों को अंदाज़ा हो जाता होगा। मेरे पास बेहतरीन टीम है। लोग कहते हैं कि ट्विटर पर क्या कर रहे हो, काम करो। मैं अकेलापन महसूस करता हूं, इसलिए ट्विटर पर हूं, ऐसा नहीं है। मेरी खूबसूरत पत्नी है, उन्हें देखकर मुझे खुशी मिलती है। मैं उनके साथ ज़्यादा समय बिताता हूं। मैं ट्विटर पर दोस्त बनाने नहीं आया, लेकिन यह एक बेहतरीन बिज़नेस टूल है। मुझे 11 मिलियन लोगों से फ़ीडबैक मिलता है।’

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें