हवा में Starship Spacecraft फटने पर भी आनंद महिंद्रा ने एलन मस्क को किया सलाम, जोखिम लेने की क्षमता को बताया सबसे बड़ा योगदान

SpaceX के Starship Spacecraft के हवा में फटने के बाद भी उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एलन मस्क (Elon Musk) को सलाम किया है। उन्होंने एलन मस्क की जोखिम लेने की क्षमता को कारोबार को सबसे बड़ा योगदान बताया है।

Vivek Kumar | Published : Apr 22, 2023 1:28 AM IST / Updated: Apr 22 2023, 07:07 AM IST

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी SpaceX द्वारा बनाए गए Starship spacecraft को 20 अप्रैल को लॉन्च किया गया था। दुनिया का सबसे बड़ा यह रॉकेट 35 किलोमीटर की ऊंचाई तक गया, लेकिन सुपर हैवी बूस्टर रॉकेट से अलग नहीं होने के चलते इसे विस्फोट कर उड़ा दिया गया।

रॉकेट के हवा में फटने के बाद भी उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एलन मस्क को सलाम किया है। उन्होंने ट्वीट किया, "कारोबार को एलन मस्क का सबसे बड़ा योगदान टेस्ला और स्पेसएक्स नहीं बल्कि जोखिम के प्रति उनका ताकतवर रवैया होगा। इस तरह की 'विफलता' से अधिकतर लोग डरते होंगे, लेकिन जब आप हर पहल को सीखने के प्रयोग के रूप में स्थापित करते हैं और ऐसा करने के लिए संसाधन जुटाए हैं तो ज्ञान और प्रगति की सीमाओं का विस्तार करते हैं। सलाम!"

 

 

आनंद महिंद्रा के ट्वीट को खूब पंसद कर रहे हैं लोग

आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट को शनिवार सुबह तक 14.7 हजार लोगों ने लाइक किया और 1341 यूजर ने री ट्वीट किया। प्रकाश ठाकुर ने लिखा कि एलोन मस्क सीखने के अनुभव के रूप में असफलता को गले लगाते हैं। इससे उन्हें अपने रास्ते में आने वाली बाधाओं को पहचानने और उनपर काबू पाने में मदद मिलती है। सीखने के प्रयोग के रूप में प्रत्येक पहल को अपनाकर वह नई तकनीकों को विकसित करने और जो संभव है उसकी सीमाओं को आगे बढ़ाने में सक्षम हुए हैं।

चंदन गनवानी ने लिखा कि स्टारशिप अब तक की सबसे बड़ी वस्तु है जिसने अपनी ताकत से उड़ान भरी। उड़ान के दौरान वह सुपरसोनिक स्पीड तक पहुंच गया था। यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है। यह टेस्ट फ्लाइट थी। अभी तो इससे भी अच्छा आना बाकी है। बस विश्वास करें। शिवतेजा ने लिखा कि एलन मस्क कई उद्यमियों और दूरदर्शी लोगों के लिए प्रेरणा हैं। हालांकि, मैं आपके (आनंद महिंद्रा) जीवन के तरीके और ऑटोमोटिव उद्योग में आपके दशकों के अनुभव की भी प्रशंसा करता हूं। आपने दिखाया है कि आप चुनौतियों को पार कर सकते हैं। भविष्य में मुझे आपके और एलोन मस्क के बीच सहयोग की उम्मीद है।

Share this article
click me!