अनंतनाग लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, महबूबा मुफ्ती को नहीं मिला जनता का आशीर्वाद, मानी हार

अनंतनाग सीट पर जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी ने मौजूदा सांसद मियां अल्ताफ अहमद की टक्कर जम्मू और कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती से थी।

Satyam Bhardwaj | Published : May 31, 2024 12:23 PM IST / Updated: Jun 04 2024, 03:23 PM IST

ANANTNAG Lok Sabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में अनंतनाग सीट से चुनाव लड़ रहीं जम्मू और कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti)  ने हार मान ली है। वह अनंतनाग राजौरी से लोकसभा चुनाव लड़ रही थीं। उन्होंने X पर पोस्ट लखरर कार्यकर्ताओं और नेताओं को कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया, वोटर्स के प्रति आभार जताया है। यहां से उनके खिलाफ जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी ने मौजूदा सांसद मियां अल्ताफ अहमद चुनावी मैदान में थे। चुनाव में मिया अल्ताफ अहमद को करीब 482123 वोट मिले हैं, जबकि महबूबा मुफ्ती करीब 2 लाख 27 हजार वोट कम मिले हैं।

अनंतनाग लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- 2019 में JKN पार्टी के खाते में अनंतनाग लोकसभा का परिणाम गया था

- विनर प्रत्याशी हसनैन मसूदी ने 2019 में 8 करोड़ रु. घोषित किया था

- 2014 का चुनाव JKPDP की मेहबूबा मुफ्ती ने जीता था

- मेहबूबा मुफ्ती के पास 2014 में कुल प्रॉपर्टी 52 लाख रु. थी

- 2009 में अनंतनाग सीट पर JKN के मिर्जा मेहबूब बेग विनर बने

- मिर्जा मेहबूब बेग के पास 2009 में 48 लाख रु. दिखाया था

- अनंतनाग चुनाव 2004 का रिजल्ट JKPDP के पक्ष में गया

- 2004 में मेहबूबा के पास सिर्फ 4 लाख रु. की दौलत थी

नोटः लोकसभा इलेक्शन 2019 में अनंतनाग सीट पर 1397779 मतदाता थे, जबकि 2014 में मतदाता की संख्या 1301143 थी। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार हसनैन मसूदी को 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता ने सांसद बनाया। हसनैन को 40180 वोट, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार गुलाम अहमद मीर को 33504 वोट मिला था। हार का अंतर सिर्फ 6676 वोट था। वहीं, अनंतनाग चुनाव 2014 में जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को जनता ने बहुमत दिया था। 200429 वोट पाकर महबूबा मुफ्ती सांसद बनी। उन्होंने जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मिर्जा मेहबूब बेग को हराया था। बेग को कुल 135012 वोट मिला था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर