आंध प्रदेशः 8 साल की बच्ची के साथ स्कूल में 3 छात्रों ने किया गैंगरेप और हत्या, छात्रों की उम्र 12-13 साल

Published : Jul 11, 2024, 04:25 PM ISTUpdated : Jul 12, 2024, 02:10 AM IST
gang rape in lakhimpur

सार

गैंगरेप करने वाले तीनों स्टूडेंट बामुश्किल से 12 से 13 साल के हैं। यह शर्मनाक घटना नांद्याला गांव की है। बच्ची का शव एक नहर में मिला है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

Andhra minor Gang rape case: आंध प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। राज्य के एक स्कूल की 8 वर्षीय बच्ची के साथ उसके तीन सीनियर्स ने गैंगरेप किया। गैंपरेप की बात कोई जान न पाए इसलिए बच्ची की हत्या कर लाश को नहर में फेंक दिया। आश्चर्यजनक यह कि गैंगरेप करने वाले तीनों स्टूडेंट बामुश्किल से 12 से 13 साल के हैं। यह शर्मनाक घटना नांद्याला गांव की है। बच्ची का शव एक नहर में मिला है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती से करीब 300 किलोमीटर दूर मुचुमरी

राज्य की पुलिस के अनुसार, नांद्याला के मुचुमरी में 12-13 साल के तीन किशोरों ने एक आठ साल की बच्ची के साथ गैंगरेप किया। रेप के बाद उनकी पोल न खुल जाए इस घबराहट में उन स्टूडेंट्स ने बच्ची की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को सिंचाई नहर में फेंक दिया।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने लड़की को पार्क में खेलते हुए देखा था और वे भी उसके साथ खेलने लगे। इसके बाद वे उसे मुचुमरी बांध के पास एक सुनसान इलाके में ले गए। बारी-बारी से उसके साथ रेप किया। उन्हें डर था कि अगर लड़की ने अपने माता-पिता को इस बारे में बताया तो वे मुसीबत में पड़ सकते हैं इसलिए उन्होंने उसकी हत्या कर दी। शव को पास की नहर में फेंक दिया।

पुलिस अभी गैंगरेप व मर्डर नहीं मानकर गुमशुदगी ही मान रही

हालांकि, मुचुमरी पुलिस स्टेशन के दरोगा जयशेखर ने कहा कि वे अभी भी इसे गुमशुदगी के मामले के तौर पर देख रहे हैं क्योंकि लड़की का शव अभी तक नहीं मिला है। लड़की के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। हिरासत में लिए गए दो नाबालिग कक्षा 6 के छात्र हैं। इनकी उम्र करीब 12 साल है। जबकि एक क्लास 7 का स्टूडेंट है और उसकी उम्र करीब 13 साल है। तीनों उसी स्कूल के स्टूडेंट हैं जहां लड़की पढ़ती थी।

यह भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में पिता की हैवानियत: बेटा-बेटी को उल्टा लटकाया, बेरहमी से कर दी पिटाई

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Dog Attack: 50 से ज्यादा टांके, चेहरा पूरी तरह खराब..कुत्तों के आतंक की ये तस्वीर बेहद डरावनी
लड़कियों को स्कूलों में फ्री सैनिटरी पैड जरूरी, नहीं दिए तो मान्यता रद्द: सुप्रीम कोर्ट