NEET-UG 2024: सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 18 जुलाई तक टाली, NTA को लगाई फटकार कहा-'अपना दिमाग लगाने की...'

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (11 जुलाई) को NEET (UG) के संचालन में अनियमितताओं से संबंधित याचिकाओं की सुनवाई 18 जुलाई तक के लिए टाल दी।

NEET-UG 2024: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (11 जुलाई) को NEET (UG) के संचालन में अनियमितताओं से संबंधित याचिकाओं की सुनवाई 18 जुलाई तक के लिए टाल दी। ABP न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक CJI DY चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि कुछ पक्षों को केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की तरफ से दायर हलफनामे नहीं मिले हैं और उन्हें बहस से पहले रिएक्शन पर अपना दिमाग लगाने की जरूरत है, जिसके बाद मामले को अगली तारीख तक स्थगित कर दिया गया।

CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने पेपर लीक और गलत सोर्स के कारण 5 मई को आयोजित NEET-UG 2024 परीक्षा को रद्द करने की मांग वाली याचिकाओं पर विचार कर रही थी। इसको लेकर कल केंद्र सरकार ने एक हलफनामा दायर किया। इसके मुताबिक केंद्र सरकार ने NEET-UG 2024 परीक्षा में किसी भी बड़े पैमाने पर कदाचार से इनकार किया। कल केंद्र सरकार ने एक हलफनामा दायर कर NEET-UG 2024 परीक्षा में किसी भी बड़े पैमाने पर कदाचार से इनकार किया। इसमें कहा गया है कि IIT मद्रास द्वारा किए गए डेटा विश्लेषण का हवाला दिया था।

Latest Videos

पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

NTA ने अपनी ओर से एक हलफनामा दायर कर कहा है कि 4 मई को टेलीग्राम पर लीक हुए नीट यूजी परीक्षा के पेपर की तस्वीर दिखाने वाला वीडियो फर्जी था। इसमें कहा गया है कि शुरुआती लीक की गलत धारणा बनाने के लिए टाइमस्टैंप में हेरफेर किया गया था। पिछली सुनवाई की तारीख (8 जुलाई) को हुई थी। उस दौरान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने पेपर लीक के संबंध में अलग-अलग कारणों पर NTA से जवाब मांगा था। कोर्ट ने कहा कि परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है। इस धोखाधड़ी में फायदा लेने वालो को ईमानदार उम्मीदवारों से अलग करना असंभव है, तो इसके लिए दोबारा परीक्षा कराना जरूरी हो सकता है। कोर्ट ने यह भी कहा कि करीब 24 लाख छात्रों पर असर को देखते हुए दोबारा परीक्षा आखिरी विकल्प हो सकता है।

ये भी पढ़ें: क्यों PM मोदी हैं दुनिया के सबसे पॉपुलर लीडर? ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर के पोस्ट में खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute