ऐसी मां किसी को न मिले: बच्चे को लात-घूंसों से मारते हुए वीडियो बनाया, खून से लथपथ बच्चे को देख भड़के लोग

Published : Aug 29, 2021, 04:53 PM ISTUpdated : Aug 29, 2021, 04:58 PM IST
ऐसी मां किसी को न मिले: बच्चे को लात-घूंसों से मारते हुए वीडियो बनाया, खून से लथपथ बच्चे को देख भड़के लोग

सार

वल्लीपुरम के वादिवाझगन की शादी चार साल पहले तुलसी नाम की महिला से हुई। दोनों तमिलनाडु के मोत्तूर गांव में रह रहे थे। उनके दो बच्चे हैं। 

नई दिल्ली. एक महिला का चौंका देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला अपने 18 महीने के बच्चे को बेरहमी से पीट रही है और खुद वीडियो बना रही है। घटना आंध्र प्रदेश के वल्लीपुरम की है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया।

चार साल पहले महिला की शादी हुई 
वल्लीपुरम के वादिवाझगन की शादी चार साल पहले तुलसी नाम की महिला से हुई। दोनों तमिलनाडु के मोत्तूर गांव में रह रहे थे। उनके दो बच्चे हैं। शादी के बाद वादिवाझगन और तुलसी में लगातार लड़ाई होती रही। फिर कुछ सालों बाद तुलसी अपने माता-पिता के साथ आंध्र प्रदेश में रहने लगी।

बच्चे के नाक-मुंह से बहने लगा खून 
बच्चे को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तुलसी अपने 18 महीने के बच्चे को बेरहमी से पीटती है। उसने इतनी बुरी तरह से मारा कि बच्चे के नाक और मुंह से खून बहने लगा। हैरानी की बात यह है कि तुलसी अक्सर अपने बच्चे को मारती थी और उसे अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड भी कर लेती थी।
 
घटना के बाद तुलसी के कई और वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें वह हाथ से बच्चे को मारती हुई दिख रही है। एक अन्य वीडियो में उसने अपने बच्चे की पीठ दिखाई, जहां पिटाई से लाल-लाल निशान पड़े हुए हैं। बच्चे के पिता को पिटाई के बारे में पता चलने के बाद वह आंध्र प्रदेश गया और बच्चे को अपने साथ विल्लुपुरम ले आया।

बच्चे के दादा गोपालकृष्णन ने कहा कि उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं थी। हालांकि वे जानते थे कि तुलसी एक महीने पहले अपने बच्चे को इलाज के लिए पुडुचेरी के अस्पताल ले गई थी। बच्चे को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना ने सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए। यूजर्स ने तुलसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

ये भी पढ़ें...

1- शरीर के चीथड़े हवा में उड़ते देखा, Kabul Airport Blast Eyewitness ने बताया- नहर के पानी में तैरने लगा खून

2- तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में हो रही महिलाओं की नीलामी, जानें क्या है वायरल तस्वीर का सच

3- बच्चे को देखते पिता ने आखिर क्यों कहा- इसे मार डालो? जानें लाडले को बचाने वाली एक मां की दर्दनाक कहानी

4- Kabul Airport पर दो धमाकों के बाद तीसरे की भी तैयारी थी, टारगेट पर थी ये जगह, लेकिन फेल हुआ मिशन

5- रात को सोते समय चुपके से पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट में क्यों फंसाया नट, जानें चौंकाने वाली वजह

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...