तमिलनाडु के तिरुपति में क्लिनिक में आग लगने से डॉक्टर और उसके 2 बच्चों की मौत

तमिलनाडु के तिरुपति में घर में आग लगने से डॉक्टर और उसके दो बच्चों की मौत। फायर फाइटर्स ने डॉक्टर की मां और पत्नी को बचाया। आग शार्ट सर्किट के कारण लगी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

तिरुपति। तमिलनाडु के तिरुपति जिले में रविवार को आग लगने से एक डॉक्टर और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। घटना तिरुपति जिले के रेनीगुंटा इलाके की है। डॉ रेड्डी दूसरी मंजिल पर थे। आग लगने पर वह घर के अंदर की सीढ़ियों के माध्यम से नीचे आए थे। अधिकारियों को संदेह है कि इसी दौरान वह धुएं के चलते बेहोश होकर गिर गए और पूरी तरह से जल गए।

रेनीगुंटा थाना के पुलिस इंस्पेक्टर आरोहण राव ने बताया कि रविवार सुबह करीब 3 से 4 बजे डॉक्टर के घर की पहली मंजिल में आग लग गई थी। यह जल्द ही ग्राउंड फ्लोर और सेकंड फ्लोर तक फैल गई। डॉक्टर ने घर के ग्राउंड फ्लोर को क्लिनिक बनाया था। उसका परिवार पहली और दूसरी मंजिल पर रह रहा था। तीन मंजिला घर का निर्माण पांच साल पहले हुआ था। 

Latest Videos

इलाज के दौरान बच्चों ने तोड़ा दम
आरोहण राव ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग के जवान मौके पर पहुंचे। बचाव अभियान के दौरान डॉक्टर की पत्नी डॉक्टर अनंत लक्ष्मी और मां रामासुब्बम्मा को बचा लिया गया। डॉक्टर रवि शंकर ने जलने के बाद दम तोड़ दिया। उनके दो बच्चों (एक 12 साल का लड़का और एक 7 साल की बच्ची) की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- डाउन सिंड्रोम पीड़ित अन्वी ने योग की ताकत से बदला जीवन, मन की बात में PM मोदी ने लिया नाम

एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि मकान में बहुत सारे फर्नीचर और घरेलू उपकरण थे। इसके चलते आग तेजी से फैली। धुआं बाहर निकलने के लिए पर्याप्त दरवाजे और खिड़कियां नहीं थीं, इसलिए गैस चैम्बर बन गया था। इसकी वजह से आग बुझाने में देर हुई और डॉक्टर व उनके बच्चों की जान नहीं बचाई जा सकी। 

यह भी पढ़ें- 'मन की बात' में PM बोले- भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम, लोगों के पूछा चीतों का नाम

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts