आंध्र प्रदेश: दवा कंपनी के रिएक्टर साइट पर विस्फोट, 14 की मौत, 30 से अधिक घायल

आंध्र प्रदेश के अचुटापुरम स्पेशल इकोनॉमिक जोन में फार्मा कंपनी एसिएंटिया के रिएक्टर साइट पर विस्फोट हो गया है। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है।

 

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में बुधवार को हुए एक बड़े औद्योगिक हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। अचुटापुरम स्पेशल इकोनॉमिक जोन में स्थित फार्मा कंपनी एसिएंटिया के रिएक्टर साइट पर विस्फोट हो गया। हादसे के वक्त यहां काम कर रहे लोग लंच कर रहे थे।

धमाके के चलते 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घटनास्थल से मिली तस्वीरों में एम्बुलेंस को कंपनी के परिसर में जाते दिखाया गया है। धमाके के बाद चारों ओर धुआं छा गया था। लोगों ने अपनी नाक ढंक ली थी।

Latest Videos

 

 

एसपी दीपिका पाटिल ने बताया- रिएक्टर साइट पर हुआ धमाका

अनकापल्ली की एसपी दीपिका पाटिल ने बताया है कि विस्फोट रिएक्टर साइट पर हुआ था, रिएक्टर में नहीं। हादसा क्यों हुआ यह अभी पता नहीं चला है। पुलिस और अग्निशमन विभाग के जवान मौके पर मौजूद हैं। अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि 10 लोगों को बचाया गया है। ये धमाके की जद में आने के चलते घायल हैं। विस्फोट के बाद इमारत में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं।

फैक्ट्री में काम करते थे 381 कर्मचारी

अनकापल्ली के जिला कलेक्टर विजय कृष्णन ने बताया, "फैक्ट्री में 381 कर्मचारी दो शिफ्ट में काम करते थे। धमाका लंच टाइम के दौरान हुआ। इसके चलते फैक्ट्री में कम कर्मचारी मौजूद थे।

बता दें कि एसिएंटिया एडवांस्ड साइंसेज कंपनी मध्यवर्ती रसायनों और सक्रिय दवा सामग्री (APIs) की निर्माता है। यह अचुटापुरम क्लस्टर में आंध्र प्रदेश औद्योगिक अवसंरचना निगम (APIIC) के बहु-उत्पाद विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) के भीतर 40 एकड़ के परिसर में स्थित है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है।

धमाके के बाद धुएं से भर गया पूरा इलाका

दो मृतकों की पहचान पुडी मोहन और एन हरिका के रूप में हुई है। अचुतापुरम थाना के एक अधिकारी के अनुसार पास के रामबिली मंडल के दो मजदूरों की जलने से मौत हुई है। कई लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। कुछ घायलों को एनटीआर जिला अस्पताल अनकापल्ली में भर्ती कराया गया है। कुछ को विशाखापत्तनम के अस्पतालों में ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश फैक्ट्री धमाका: चिथड़े बने कपड़े, छिल गई स्किन, 10 खौफनाक तस्वीरें

धमाके के बाद आग बुझाने के लिए अनकापल्ले और आस-पास के इलाकों से दर्जनों दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। हादसे के बाद पूरा इलाका धुएं से भर गया। इससे बचाव अभियान में बाधा आई। अचुतापुरम एसईजेड में यह तीसरा रिएक्टर विस्फोट है। 17 जुलाई को वसंता केमिकल्स में हुए विस्फोट में ओडिशा के 44 साल के मजदूर की मौत हुई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts