पढ़िए आखिर कैसे रातोंरात लखपति बन गया आंध्र प्रदेश का एक किसान

आंध्र प्रदेश के एक किसान को अपनी जमीन में लाखों रुपये कीमत का हीरा मिला है, जिससे वह रातोंरात लखपति बन गया है। यह अद्भुत संपत्ति उसकी जिंदगी बदल देगी। यह इलाका हीरे के लिए मशहूर है और कई लोग अपनी किस्मत आजमाने यहां आते हैं।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Aug 26, 2024 4:34 AM IST

कर्नूल: आंध्र प्रदेश के एक किसान को जमीन में लाखों की कीमत का हीरा मिला है, जिससे वह रातोंरात लखपति बन गया है। कर्नूल जिले के तुग्गली मंडल के रहने वाले किसान बोया रामंजनेयुलु को अपनी जमीन में काम करते वक्त हीरा मिला। रामंजनेयुलु और उनके भाई शेखर अपनी दो एकड़ जमीन में खेती करके गुजारा करते थे। फसल न होने पर वह ड्राइवर का काम करके घर चलाते थे। लेकिन शुक्रवार को बोया रामंजनेयुलु की किस्मत खुल गई। अपनी जमीन में काम करते वक्त उन्हें चमकदार पत्थर जैसी कोई चीज मिली, जिसे उन्होंने जोंनगिरी के एक हीरा व्यापारी को दिखाया। वह हीरा व्यापारी उन्हें 12 लाख रुपये और पांच तोला सोना देकर रामंजनेयुलु को मिला हीरा अपने पास रख लिया।

अचानक मिले इस धन को देखकर रामंजनेयुलु बहुत खुश हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। यहां की कृषि भूमि में मानसून के समय हीरा मिलना आम बात है। कर्नूल जिले के तुग्गली, मद्दीकेरा, पेरवली, पगिदिरयी, जोंनगिरी और येर्रगुडी इन इलाकों में अक्सर हीरे मिलते रहते हैं। इतना ही नहीं, बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई और अन्य जगहों से भी लोग तेलुगु राज्यों के इस इलाके में हीरे की तलाश में आते हैं। यहां मिलने वाले हीरे को गुटी, जोंनगिरी और पेरवली के हीरा व्यापारी खरीदते हैं। लेकिन आरोप है कि ये व्यापारी बेहद महंगे हीरे को बहुत कम कीमत पर खरीद लेते हैं। यहां के कई लोगों को हीरे की असली कीमत की जानकारी नहीं होने के कारण भी यह धोखाधड़ी होती है।

Latest Videos

यहां के ज्यादातर लोग इसी आस में अपनी जमीन पर काम करते रहते हैं कि एक न एक दिन उनकी जमीन से भी हीरा निकलेगा और वह भी अमीर बन जाएंगे। इस एक साल में जोंनगिरी इलाके में कुल 42 हीरे मिले हैं। हीरा व्यापारियों का कहना है कि यहां हर हफ्ते 4 से 8 हीरे मिलते हैं। लेकिन वह यह नहीं बताते कि हीरा किसे मिला और किसने बेचा।

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts