नवरात्रि पर नारी शक्ति को सम्मान, यहां केवल महिला ड्राइवर ही चलाएंगी ऑटो, 3 'शी ऑटो स्टैंड' स्थापित

Published : Apr 03, 2022, 01:56 AM IST
नवरात्रि पर नारी शक्ति को सम्मान, यहां केवल महिला ड्राइवर ही चलाएंगी ऑटो, 3 'शी ऑटो स्टैंड' स्थापित

सार

देश में नारी शक्ति को उनका हक देने के लिए हमेशा कुछ न कुछ प्रयास होते रहते हैं। चित्तूर में महिला ऑटो ड्राइवर्स के लिए अनोखी पहल की गई है जिससे उनको इस क्षेत्र में भी सम्मानजनक तरीके से आजीविका कमाने का मौका मिल सकेगा। 

चित्तूर। नारी सशक्तिकरण की दिशा में आंध्र प्रदेश देश के अन्य प्रदेशों से आगे निकल रहा है। आंध्र ने महिलाओं को बराबरी का दर्जा देने के लिए एक अनोखा प्रयास किया है। महिला ऑटो ड्राइवर्स (women auto drivers) को प्रोत्साहित करने और भयमुक्त वातावरण में अपना काम करने के लिए 'शी ऑटो स्टैंड' (She Auto stands) स्थापित किए गए हैं। प्रदेश के चित्तूर (Cjittoor) में तीन 'शी ऑटो स्टैंड' बनाए गए हैं। यहां महिला ऑटो ड्राइवर्स अपनी गाड़ियां खड़ी कर सकेंगी और अपने हिसाब से ऑटो ऑपरेट कर सकेंगी। राज्य का यह पहला 'शी ऑटो स्टैंड' है। 

चित्तूर में कहा स्थापित किया गया है 'शी ऑटो स्टैंड'

महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षित परिवहन प्रदान करने के लिए, आंध्र प्रदेश के चित्तूर में तीन 'शी ऑटो' स्टैंड स्थापित किए हैं। यह स्टैंड आरटीसी बस स्टैंड (RTC Bus stand) के पास, महिला विश्वविद्यालय (mahila University) और रुइया अस्पताल (Ruia Hospital) के पास स्थापित किया गया है। स्थानीय विधायक भूमाना करुणाकर रेड्डी ने शहर के मेयर डॉ आर सिरीशा और शहरी पुलिस अधीक्षक वेंकट अप्पला नायडू के साथ तीनों 'शी ऑटो स्टैंड' का उद्घाटन किया। 

एसपी नायडू ने कहा कि 'शी ऑटो' स्टैंड के पीछे का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित परिवहन प्रदान करना है। महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों में महिला ऑटो चालकों के लिए विशेष स्टैंड स्थापित किए हैं। इस तरह की महिलाओं के लिए विशेष ऑटो स्टैंड स्थापित करने वाला राज्य का पहला शहर है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को बराबरी का दर्जा देते हुए उनके लिए भी एक ऑटो स्टैंड बना दिया गया है। अब महिला ऑटो ड्राइवर अपनी गाड़ियां यहां रख सकेंगी और शहर में ऑटो संचालित कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं को पुरुषों के साथ ही ऑटो पार्क करने पड़ते थे। अब उनका अपना अलग स्पेस होगा। 

विधायक ने कहा कि महिला ड्राइवरों में ड्राइविंग कौशल बेहद बढ़िया होता है। महिला ड्राइवर्स में बहुत कम ही ऐसे होते हैं जो लापरवाही से गाड़ियां चलाती हैं, इनमें दुर्घटनाओं की आशंका बेहद कम होती है। महिला चालक बेहद सेफ गाड़ी चलाने के लिए जानी जाती हैं।

यह भी पढ़ें

दक्षिण कोरिया, भारत और बरखा दत्त...पाकिस्तान की जनता को संबोधित करते इमरान खान ने किया कई बड़ी बातों का जिक्र

राष्ट्र को संबोधित करते भावुक हुए इमरान, बोले-जिस पाकिस्तान की तरक्की लोग देखने आते थे, उसकी बर्बादी भी देखी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली