Good News: हेल्थ डायरेक्ट्रेट का आदेश, पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मां को पहले लगे वैक्सीन

Published : Jun 08, 2021, 02:32 PM ISTUpdated : Jun 08, 2021, 03:37 PM IST
Good News: हेल्थ डायरेक्ट्रेट का आदेश, पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मां को पहले लगे वैक्सीन

सार

राज्य के सभी जिलों को ऐसे परिवारों की सूची बनाने का आदेश दिया गया है जहां पांच साल से कम उम्र के बच्चे हैं।

विजयवाडा। कोरोना की तीसरी वेव से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए आंध्र सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। पांच साल से कम उम्र के बच्चों की माताओं को अब वैक्सीन में प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य के सभी जिलों को ऐसे परिवारों की सूची बनाने का आदेश दिया गया है जहां पांच साल से कम उम्र के बच्चे हैं। 

डायरेक्ट्रेट ने दिया निर्देश

आंध्र प्रदेश के पब्लिक हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डायरेक्टर ने आदेश जारी किया है कि सभी मेडिकल अफसर उन मांओं की एक लिस्ट बनाएं जिनके पांच साल से कम उम्र के बच्चे हैं। इन सभी महिलाओं को एक टोकन दिया जाए और वैक्सीन उपलब्ध होते ही एक दिन पहले सूचना दे दी जाए। सभी आशा व एएनएम को इसके लिए लगाया जाए ताकि वह पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मां को वैक्सीन लगवाने में मदद करें। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

PREV

Recommended Stories

राजकोट में दर्दनाक हादसाः गौशाला में जहरीला चारा खाने से 70 से ज्यादा गायों की मौत
केरल में NDA की शानदार जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- थैंक्यू तिरुवनंतपुरम