Andhra Pradesh: पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 6 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

Vivek Kumar   | ANI
Published : Oct 08, 2025, 08:08 PM IST
Prime Minsiter Narendra Modi (File photo/ANI)

सार

Konaseema firecracker factory blast: आंध्र प्रदेश के कोनासीमा स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने और आग लगने से 6 लोगों की मौत हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। 

Andhra Pradesh firecracker factory blast: आंध्र प्रदेश के कोनासीमा में बुधवार को एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने और आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई। चार लोग घायल हुए हैं। हादसे का शिकार हुए लोग मजदूर थे। वे फैक्ट्री में पटाखा तैयार कर रहे थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की।

X पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, “आंध्र प्रदेश के कोनासीमा जिले में हुई दुर्घटना में लोगों की जान जाना बहुत दुखद है। इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।”

लक्ष्मी गणपति फायरवर्क्स यूनिट में लगी आग

बुधवार दोपहर को आंध्र प्रदेश के अंबेडकर कोनासीमा जिले के कोमरीपालेम गांव में लक्ष्मी गणपति फायरवर्क्स यूनिट में भीषण आग लग गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। रायावरम पुलिस के अनुसार आग उस वक्त लगी जब मजदूर पटाखे बनाने के काम में लगे हुए थे। आस-पास के गांवों के लोग इस भयानक मंजर को देखकर दहल गए। हादसे के वक्त कई मजदूर यूनिट के अंदर थे और आग तेजी से फैलने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाए।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी, राजस्व अधिकारी और दमकल विभाग के बड़े अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए तुरंत मौके पर पहुंचे। घायलों को बेहतर इलाज के लिए राजामहेंद्रवरम सरकारी अस्पताल ले जाया गया। 

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर जताया दुख

इस बीच, मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने रायावरम में पटाखा बनाने वाली यूनिट में लगी आग के बारे में अधिकारियों से बात की। X पर एक पोस्ट में, नायडू ने इस हादसे में हुई मौतों पर गहरा दुख जताया और अधिकारियों से दुर्घटना के कारण, मौजूदा स्थिति और राहत उपायों के बारे में पूरी जानकारी मांगी।

यह भी पढ़ें- चेंज हो गया अमित शाह का ईमेल आईडी, गृह मंत्री ने कहा- अब आधिकारिक बातचीत यहीं होगी

नायडू ने लिखा, “कोनासीमा जिले के रायावरम में बाणा सांचा बनाने वाले केंद्र में आग लगने की घटना ने हलचल मचा दी है। इस दुखद हादसे में कई लोगों की जान जाने से बहुत दुख हुआ है। मैंने अधिकारियों से दुर्घटना के कारणों, मौजूदा स्थिति, राहत उपायों और मेडिकल मदद के बारे में बात की है।”

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने किया इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का उद्घाटन, कहा- एक जीबी डेटा की कीमत, एक कप चाय से भी कम

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया