तिरुपति लोकसभा उप चुनाव: जेपी नड्डा ने फूंका चुनावी बिगुल, 17 अप्रैल को होगी वोटिंग

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को आंध्र प्रदेश के तिरुपति में दो चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। यहां लोकसभा सीट के लिए 17 अप्रैल को उपचुनाव होना है। बता दें कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता बल्ली दुर्गा प्रसाद राव के निधन के कारण यह सीट खाली हुई है। उनका निधन भी पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुआ था।

Asianet News Hindi | Published : Apr 12, 2021 4:03 AM IST / Updated: Apr 12 2021, 04:12 PM IST

तिरुपति, आंध्र प्रदेश. तिरुपति की लोकसभा सीट के लिए 17 अप्रैल को उपचुनाव होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को यहां दो चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। बता दें कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता बल्ली दुर्गा प्रसाद राव के निधन के कारण यह सीट खाली हुई है। उनका निधन भी पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुआ था। यहां से कांग्रेस ने चिंता मोहन को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि भाजपा ने के रत्न प्रभा को अपना उम्मीदवार बनाया है। नड्डा का यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

 

 

Share this article
click me!