
Srikakulam Venkateshwara Temple Tragedy: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में शनिवार को एकादशी के मौके पर श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में मचा हाहाकार। पूजा के दौरान अचानक भगदड़ मच गई और देखते ही देखते माहौल अफरातफरी में बदल गया। इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मंदिर के बाहर निकले वीडियो ने लोगों को झकझोर दिया है। इसमें भक्तों को गिरे हुए लोगों को CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देते हुए देखा गया। कुछ श्रद्धालु बेहोश लोगों को उठाने और उन्हें सांस देने की कोशिश कर रहे थे।
मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं के अनुसार, सुबह करीब 11:30 बजे यह भगदड़ मची। एकादशी होने के कारण मंदिर में हजारों लोग पूजा के लिए जमा थे। तभी किसी ओर से जोर की धक्का-मुक्की हुई और लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि सैकड़ों महिलाएं पूजा की टोकरी लिए खुद को बचाने की कोशिश कर रही थीं, जबकि कई श्रद्धालु भीड़ में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे। कुछ महिलाएं जमीन पर पड़े लोगों के हाथ मलते दिखीं। यह दृश्य बेहद भावुक और भयावह था।
कासिबुग्गा के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में जब भगदड़ मची तो वहां मौजूद कई श्रद्धालु तुरंत मदद के लिए दौड़े। कई वीडियो में दिखा कि लोग CPR देकर बेहोश श्रद्धालुओं को बचाने की कोशिश कर रहे थे। कुछ ने पानी पिलाने की कोशिश की, तो कुछ लोगों को सुरक्षित जगह ले गए। यह नजारा दिखाता है कि संकट के समय इंसानियत अब भी जिंदा है।
इस हादसे पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने गहरा दुख जताया। उन्होंने X (ट्विटर) पर लिखा, “श्रीकाकुलम जिले के कासिबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ से मुझे गहरा सदमा लगा है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और अधिकारियों को घायल श्रद्धालुओं के बेहतर इलाज का निर्देश दिया है।” नायडू के बेटे और मंत्री नारा लोकेश ने भी कहा, “इस एकादशी पर यह घटना बहुत दुखद है। सरकार घायलों को हरसंभव मदद और बेहतर इलाज दे रही है।” वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह “गहराई से दुखी” हैं। उन्होंने मृतकों के परिवारों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
मंदिर परिसर के वीडियो में कई शव सीढ़ियों पर बिखरे पड़े दिखे। कुछ महिलाएं अपने परिजनों को पहचानने की कोशिश में रोती हुई नज़र आईं। वहीं, कुछ बेहोश श्रद्धालुओं को एम्बुलेंस में ले जाते समय स्वास्थ्यकर्मी CPR देते नजर आए।