
Girl Found Dead In KIIT Hostel: कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर से एक दुखद घटना सामने आई है। नेपाल के बीरगंज की रहने वाली प्रियाशा शाह नाम की छात्रा गुरुवार शाम को हॉस्टल में फंदे से लटकी मिली। करीब 90 दिनों के भीतर यह दूसरी बार है जब किसी नेपाली छात्रा की इसी संस्थान में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हुई है।पुलिस ने बताया कि यह घटना हॉस्टल के अंदर हुई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
प्रियाशा का शव फिलहाल एम्स भुवनेश्वर में रखा गया है। उसके पिता और अन्य परिजन दोपहर 12 बजे तक भुवनेश्वर पहुंचेंगे। प्रियाशा शाह की मौत के बाद अब पोस्टमार्टम उसके परिवार के पहुंचने के बाद किया जाएगा और फिर शव उन्हें सौंपा जाएगा। इस घटना पर नेपाली दूतावास ने भी गहरा दुख जताया है और बताया है कि वे ओडिशा सरकार के संपर्क में हैं।
इस मामले में सूचना और जनसंपर्क विभाग ने एक पत्र जारी कर कहा है कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में मृतका के परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी। सरकार ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें: 'युद्ध से दूर रहे, नहीं तो...' पहलगाम हमले के बाद खालिस्तानी आतंकी पन्नू का धमकी भरा बयान
भुवनेश्वर के केआईआईटी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली नेपाली छात्रा प्रियाशा शाह की गुरुवार शाम हॉस्टल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, अटेंडेंस के वक्त जब वह कमरे से बाहर नहीं आई तो लोगों को शक हुआ। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जांच में पता चला कि उसने फंदे से लटक कर जान दे दी है। मौके से अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
बता दें कि प्रियाशा कंप्यूटर साइंस की 1st ईयर की छात्रा थी और हॉस्टल-4 में रहती थी। इससे पहले भी केआईआईटी में एक नेपाली छात्रा की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं को लेकर संस्थान सवालों के घेरे में है और पुलिस जांच जारी है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.