LAC पर China से तनाव के बीच स्वदेशी Anti Airfield Weapon का सफल परीक्षण, खूबी जानकर दुश्मनों के होश उड़ जाएंगे

डीआरडीओ लैब (DRDO Lab) के समन्वय और आईएएफ (IAF) के सहयोग से स्मार्ट एंटी एयरफील्ड हथियार को RCI द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। 

नई दिल्ली। इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) की ताकत में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। एयरफोर्स ने स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपंस (Smart Anti Airfield Weapon) के दो उड़ानों का परीक्षण किया है। राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर (Jaisalmer) में पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज (Pokhran Field Firing Range) में  परीक्षण किए हैं। इसे संयुक्त रूप से भारत में डेवलप किया गया है। यह वेपन एक तरह की मिसाइल है, जो जगुआर फाइटर प्लेन (jaguar fighter plane) में लगती है।

स्वदेशी रूप से विकसित है इलेक्ट्रो ऑप्टिक सेंसर

Latest Videos

यह परीक्षण पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में इससे पहले 28 अक्टूबर को भी किया गया था। अलग अलग हुए हुए दो परीक्षण, सैटेलाइट नेविगेशन और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल सेंसर आधारित था। अंतिम और सफल परीक्षण बुधवार को जैसलमेर जिले की पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में वायुसेना के प्लेन से लॉन्चिंग कर किया गया। 

किसने किया है विकसित ?

डीआरडीओ लैब (DRDO Lab) के समन्वय और इंडियन एयरफोर्स (IAF) के सहयोग से स्मार्ट एंटी एयरफील्ड हथियार को RCI द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO, IAF और मिशन से जुड़ी टीमों के प्रयासों की सराहना की है। 

100 किलोमीटर की रेंज तक पहुंचा सकता है यह गाइडेड बम

डिफेंस मिनिस्ट्री सूत्रों के मुताबिक इस गाइडेड बम को सटीक नेविगेशन प्रणाली की मदद से जगुआर विमान के जरिए छोड़ा गया। यह बम 100 किलोमीटर की रेंज से आगे सटीक तौर पर पहुंचा। सिस्टम का इलेक्ट्रो ऑप्टिकल कॉन्फिगरेशन इमेजिंग इंफ्रा-रेड सीकर तकनीक से लैस है। जो हथियार की सटीक मारक क्षमता को बढ़ाता है। दोनों परीक्षणों में टारगेट को सटीकता के साथ हिट कर मारा गया। सिस्टम को अधिकतम 100 किलोमीटर की दूरी के लिए डिजाइन किया गया है।

भारत मेक इन इंडिया को दे रहा बढ़ावा

रक्षा मंत्रालय द्वारा मेक इन इंडिया को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा दिया जा रहा है। पिछले कुछ समय से हो रही रक्षा खरीद में अधिक से अधिक बजट स्वदेशी कंपनियों या मेक इन इंडिया के तहत खर्च किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें:

अब सरकारी ऑफिसों में होगा योगा ब्रेक ताकि अधिकारी-कर्मचारी टेंशन फ्री होकर कर सकें काम

पाकिस्तान में चावल आटा दाल के साथ घी पर भी मिलेगी सब्सिडी, इमरान सरकार ने किया 120 अरब के पैकेज का ऐलान

यूपी के गरीबों को होली तक मिलेगा मुफ्त खाद्यान, अब चावल-गेहूं के साथ दाल नमक तेल भी बांटा जाएगा

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?