बलूच कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग, ब्रिटिश पीएम के घर के बाहर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

Published : Aug 31, 2019, 10:38 AM IST
बलूच कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग, ब्रिटिश पीएम के घर के बाहर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

सार

पाकिस्तान के खिलाफ ब्रिटेन में बीएनएम द्वारा प्रदर्शन, पीएम बोरिस जॉनसन बलूच कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग

नई दिल्ली. आयोजन बलूच नेशनल मूवमेंट (यूके जोन) द्वारा ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के घर के बाहर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया, और ब्रिटिश पीएम को ज्ञापन सौंपा। अपने ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने लिखा कि पाकिस्तान में 20 हजार से अधिक मानवाधिकार प्रचारक, शिक्षाविद, पत्रकार, छात्र, वकील और राजनीतिक कार्यकर्ता गायब हो गए हैं, जबकि अन्य 6 लोगों को हिरासत में यातना / हत्या कर दी गई। 

पाकिस्तान के खिलाफ निकाला गुस्सा
प्रदर्शनकारियों ने बलूच से गायब कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। बता दें कि पाकिस्तान में हजारों बलूच कार्यकर्ताओं को कब्जे में रखा है। उन्हीं की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के मौके पर शुक्रवार को ब्रिटिश पीएम के आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में एकत्रित हुए। 

पाक की वित्तीय सहायता रोकने की मांग
बीएनएम नेता हकीक बलूच ने कहा, कि "बलूच कार्यकर्ताओं को पाकिस्तान की सेना द्वारा काफी बर्बरता का सामना करना पड़ रहा है। उनका अपहरण कर अत्याचार और हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि बलूच लोगों के साथ क्या हो रहा है।" बीएनएम ने ब्रिटिश पीएम मांग की है कि ब्रिटेन सरकार पाकिस्तान की किसी भी तरह की वित्तीय सहायता रोक दे और बलूच लोगों को सुरक्षित अपने देश वापस ले आएं।

PREV

Recommended Stories

पूरे देश में हवाई किराए पर सीमा तय कर पाना संभव नहीं- एविएशन मिनिस्टर
Kerala Actress Assault Case: 6 आरोपियों को 20 साल की जेल