दिल्ली में रहकर ISIS के लिए पैसे जुटाने वाले को NIA ने पकड़ा, आतंकियों की मदद के लिए भेजता था क्रिप्टोकरेंसी

Published : Aug 07, 2022, 06:51 AM IST
दिल्ली में रहकर ISIS के लिए पैसे जुटाने वाले को NIA ने पकड़ा, आतंकियों की मदद के लिए भेजता था क्रिप्टोकरेंसी

सार

एनआईए ने दिल्ली के बाटला हाउस जोगाबाई एक्सटेंशन से मोहसिन अहमद को गिरफ्तार किया है। वह आतंकी संगठन ISIS का सक्रिय सदस्य है। मोहसिन फंड इकट्ठा कर ISIS को भेजता था।  

नई दिल्ली। भारत की आतंकवाद निरोधी जांच एजेंसी एनआईए (National Investigation Agency) ने दिल्ली में रह रहे मोहसिन अहमद नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह आतंकी संगठन ISIS (Islamic State in Iraq and al-Sham) के लिए काम कर रहा था। 

एनआईए ने आरोपी मोहसिन अहमद के दिल्ली के बाटला हाउस जोगाबाई एक्सटेंशन स्थित घर पर जाकर तलाशी अभियान चलाया। एनआईए ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की ऑनलाइन और जमीनी गतिविधियों से संबंधित एक मामले में मोहम्मद शकील अहमद के बेटे और बिहार के स्थायी निवासी मोहसिन अहमद को गिरफ्तार किया है।

एनआईए ने 25 जून को भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 153बी (राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक आरोप) और धारा 18, 18 बी, 38, 39, और 40 गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। 

यह भी पढ़ें-  CISF जवान ने AK 47 से की अंधाधुंध फॉयरिंग, सीनियर अफसर मारा गया, सरेंडर कर हाथ हिलाता पहुंचा थाने

कट्टर आतंकी है मोहसिन अहमद 
एनआईए के अनुसार गिरफ्तार किया गया आरोपी मोहसिन अहमद कट्टर आतंकी है। वह ISIS का सक्रिय सदस्य है। वह भारत और विदेशों में आईएसआईएस से सहानुभूति रखने वाले लोगों से फंड इकट्ठा करता था। इसके बाद वह पैसे आतंकियों की मदद के लिए सीरिया और अन्य जगहों पर भेज देता था। इसके लिए वह क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करता था। एनआईए ने शनिवार देर रात यह कार्रवाई की। जांच एजेंसी इस मामले में आगे की जांच कर रही है। एजेंसी मोहसिन से पूछताछ कर भारत में उसके लिंक की पड़ताल करेगी। 15 अगस्त से पहले एनआईए की इस कार्रवाई को बेहद अहम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें-  RCP Singh quit JDU: 9 साल में 58 प्लॉट्स रजिस्ट्री, 800 कट्ठा जमीन लिया बैनामा, पार्टी ने पूछा कहां से आया धन?

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Silver Price Today: चांदी ने अचानक बदली चाल! ₹3,222 प्रति 10 ग्राम पहुंचा रेट,क्या और महंगी होगी?
नितिन नबीन के पास कितनी संपत्ति? बैंक बैलेंस से पॉलिटिकल बैकग्राउंड तक जानें सबकुछ