दिल्ली में रहकर ISIS के लिए पैसे जुटाने वाले को NIA ने पकड़ा, आतंकियों की मदद के लिए भेजता था क्रिप्टोकरेंसी

एनआईए ने दिल्ली के बाटला हाउस जोगाबाई एक्सटेंशन से मोहसिन अहमद को गिरफ्तार किया है। वह आतंकी संगठन ISIS का सक्रिय सदस्य है। मोहसिन फंड इकट्ठा कर ISIS को भेजता था।
 

नई दिल्ली। भारत की आतंकवाद निरोधी जांच एजेंसी एनआईए (National Investigation Agency) ने दिल्ली में रह रहे मोहसिन अहमद नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह आतंकी संगठन ISIS (Islamic State in Iraq and al-Sham) के लिए काम कर रहा था। 

एनआईए ने आरोपी मोहसिन अहमद के दिल्ली के बाटला हाउस जोगाबाई एक्सटेंशन स्थित घर पर जाकर तलाशी अभियान चलाया। एनआईए ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की ऑनलाइन और जमीनी गतिविधियों से संबंधित एक मामले में मोहम्मद शकील अहमद के बेटे और बिहार के स्थायी निवासी मोहसिन अहमद को गिरफ्तार किया है।

Latest Videos

एनआईए ने 25 जून को भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 153बी (राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक आरोप) और धारा 18, 18 बी, 38, 39, और 40 गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। 

यह भी पढ़ें-  CISF जवान ने AK 47 से की अंधाधुंध फॉयरिंग, सीनियर अफसर मारा गया, सरेंडर कर हाथ हिलाता पहुंचा थाने

कट्टर आतंकी है मोहसिन अहमद 
एनआईए के अनुसार गिरफ्तार किया गया आरोपी मोहसिन अहमद कट्टर आतंकी है। वह ISIS का सक्रिय सदस्य है। वह भारत और विदेशों में आईएसआईएस से सहानुभूति रखने वाले लोगों से फंड इकट्ठा करता था। इसके बाद वह पैसे आतंकियों की मदद के लिए सीरिया और अन्य जगहों पर भेज देता था। इसके लिए वह क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करता था। एनआईए ने शनिवार देर रात यह कार्रवाई की। जांच एजेंसी इस मामले में आगे की जांच कर रही है। एजेंसी मोहसिन से पूछताछ कर भारत में उसके लिंक की पड़ताल करेगी। 15 अगस्त से पहले एनआईए की इस कार्रवाई को बेहद अहम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें-  RCP Singh quit JDU: 9 साल में 58 प्लॉट्स रजिस्ट्री, 800 कट्ठा जमीन लिया बैनामा, पार्टी ने पूछा कहां से आया धन?

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts