एंटीलिया केस: मनसुख की पत्नी ने कहा- हत्या सचिन वझे ने की; विधानसभा में बोले फडनवीस- गिरफ्तारी हो

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली स्कोर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले में उनकी पत्नी ने हैरान करने वाले दावे किए। पत्नी विमला ने दावा किया है कि मनसुख की हत्या क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के हेड सचिन वझे ने की। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2021 11:57 AM IST

मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली स्कोर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले में उनकी पत्नी ने हैरान करने वाले दावे किए। पत्नी विमला ने दावा किया है कि मनसुख की हत्या क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के हेड सचिन वझे ने की। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विमला हिरेन का शिकायत पत्र विधानसभा में पढ़ा। उन्होंने मनसुख की मौत को साजिश करार देते हुए सचिन वझे को गिरफ्तार करने की मांग भी की। 

विमला ने पत्र में कहा कि सचिन वझे ने मनसुख की कार को चार महीने पहले इस्तेमाल किया था। वे मनसुख से कई बार मिले थे। वझे ने ही साजिश के तहत मनसुख की हत्या की है। मनसुख की पत्नी ने यह भी सवाल उठाए हैं कि उस रात को आखिर वो घर से 40 किलोमीटर दूर क्यों गए?

फडणवीस ने शिवसेना नेता पर लगाए आरोप
फडणवीस ने दावा किया कि  2017 में फिरौती के एक मामले में सचिन वझे और शिवसेना नेता धनंजय गावड़े आरोपी थे। वहीं, हत्या से पहले मनसुख की लास्ट मोबाइल लोकेशन गावड़े के ऑफिस के पास ही मिली है।

सचिन वझे ने किया पति का खून- विमला हिरेन
मनसुख की पत्नी ने पत्र में लिखा,  26 फरवरी 2021 को मेरे पति सचिन वझे के साथ क्राइम ब्रांच गए थे। वे पूरे दिन उन्हीं के साथ रहे। इसके बाद 28 फरवरी को भी वे सचिन वझे के साथ गए। सचिन वझे ने ही उनका बयान लिखवाया था। बयान की कॉपी जो घर पर मनसुख लाए थे, उसमें सचिन वझे के ही हस्ताक्षर हैं। उन्होंने कहा,  2 मार्च को घर आने के बाद उनके पति सचिन वझे के साथ ही ठाणे के घर से मुंबई गए थे और उनके कहने पर ही वकील गिरी के माध्यम से उन्होंने पुलिस और मीडिया द्वारा बार-बार पूछताछ किए जाने से परेशान होने की शिकायत की थी।

विमला ने कहा, इन सबको देखते हुए मुझे शक है कि मेरे पति का खून सचिन वझे ने ही किया है। 

एटीएस कर रही हैं जांच
25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर Antilia के पास एक संदिग्ध कार में विस्फोटक सामग्री मिली थी। एंटीलिया से 200 मीटर की दूरी पर SUV कार में जिलेटिन की 20 छडें मिली थीं। वहीं, 6 मार्च को स्कोर्पियो के मालिक और ठाणे के व्यापारी मनसुख हिरेन का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले में जांच एटीएस को सौंप दी है। एटीएस ने हाल ही में इस मामले में सचिन वझे का बयान भी दर्ज किया है। 

Share this article
click me!