फरवरी 2021 में Mukesh Ambani के घर के बाहर कार में मिले विस्फोटक के मामले में पहली एफआईआर गामदेवी पुलिस थाने में दर्ज की गई थी। दूसरी एफआईआर इस गाड़ी की गुमशुदगी को लेकर विक्रोली पुलिस थाने में दर्ज की गई थी तो तीसरी एफआईआर मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में दर्ज की गई थी।
मुंबई। NIA ने Antilia explosive और मनसुख हिरेन murder मामले में शुक्रवार को बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे सहित 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया। इस केस में Ex Encounter Specialist प्रदीप शर्मा कई अन्य पुलिसकर्मी भी आरोपी हैं।
बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि पिछले महीने जांच एजेंसी को अदालत ने प्रक्रिया पूरी करने के लिए 30 और दिन की मंजूरी दी थी, इस अवधि के समाप्त होने से दो दिन पहले एजेंसी ने यह आरोप पत्र दाखिल किया है।
9000 पन्नों की चार्जशीट में आधा दर्जन पुलिसकर्मी आरोपी
9000 पन्नों की चार्जशीट में वाझे और शर्मा के अलावा विनायक शिंदे, नरेश गोर, रियाजुद्दीन काजी, सुनील माने, आनंद जाधव, सतीश मोथकुरी, मनीष सोनी और संतोष शेलर का नाम शामिल है। शिंद को एक अन्य केस में पुलिस सेवा से निलंबित किया जा चुका है तो काजी और माने गिरफ्तारी के दौरान सेवा में थे। अन्य सभी आरोपी अब न्यायिक हिरासत में हैं।
आरोपियों पर यह है आरोप
आरोपियों पर हत्या, आपराधिक साजिश, अपहरण, विस्फोटक पदार्थों के संबंध में लापरवाह आचरण जैसे आरोपों को लेकर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के आलावा, UAPA सहित अन्य कानूनों के तहत कई धाराएं लगाई हैं।
अभियोजन पक्ष के वकील ने बताया कि चार्जशीट में 200 चश्मदीदों का जिक्र किया गया है। एनआईए ने हाथ में केस लेने के बाद महाराष्ट्र पुलिस की ओर से दर्ज तीनों एफआईआर को मर्ज कर दिया है।
फरवरी में मुकेश अंबानी की एंटीलिया के पास मिला था विस्फोटक
इस साल फरवरी 2021 में Mukesh Ambani के घर के बाहर कार में मिले विस्फोटक के मामले में पहली एफआईआर गामदेवी पुलिस थाने में दर्ज की गई थी। दूसरी एफआईआर इस गाड़ी की गुमशुदगी को लेकर विक्रोली पुलिस थाने में दर्ज की गई थी तो तीसरी एफआईआर मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में दर्ज की गई थी। वाझे ने मनसुख हिरेन से ही वह गाड़ी ली थी, जिनका शव बाद में एक नाले में मिला था।
इसे भी पढे़ं:
भारत विकसित करेगा एयर लांच्ड अनमैन्ड एरियल व्हीकल, यूएसए के साथ किया समझौता
भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में दिखाया दमखम, दुश्मन देश के होश उडे़