बड़े एनकाउंटर की तैयारी में था सचिन वझे, मारकर उन्हीं पर लगाना चाहता था आरोप एंटीलिया केस का आरोप

Published : Apr 10, 2021, 03:46 PM IST
बड़े एनकाउंटर की तैयारी में था सचिन वझे, मारकर उन्हीं पर लगाना चाहता था आरोप एंटीलिया केस का आरोप

सार

 एंटीलिया और मनसुख केस में गिरफ्तार पूर्व API सचिन वझे को लेकर बड़ा खुलासा हुआ। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की पूछताछ में सामने आया है कि सचिन वझे एक बड़े एनकाउंटर की तैयारी में था। इतना ही नहीं वह एनकाउंटर में मारे गए लोगों पर एंटीलिया केस का आरोप मढ़ना चाहता था। 

मुंबई. एंटीलिया और मनसुख केस में गिरफ्तार पूर्व API सचिन वझे को लेकर बड़ा खुलासा हुआ। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की पूछताछ में सामने आया है कि सचिन वझे एक बड़े एनकाउंटर की तैयारी में था। इतना ही नहीं वह एनकाउंटर में मारे गए लोगों पर एंटीलिया केस का आरोप मढ़ना चाहता था। 

बताया जा रहा है कि NIA इस मामले में जल्द खुलासा कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NIA सूत्रों ने बताया कि सचिन वझे कुछ लोगों का एनकाउंटर कर पूरे मामले को उनके सिर पर डालने वाला था। इस एनकाउंटर के लिए प्लानिंग भी पूरी हो चुकी थी यह औरंगाबाद से चोरी 'मारुति इको' कार में होना था। 

दिल्ली से पकड़ा जाना था एक अपराधी
एनआईए के मुताबिक, इस एनकाउंटर में ही मनसुख हिरेन को भी शिकार बनाया जा सकता था। इसके अलावा इसमें दिल्ली के एक अपराधी को शामिल करने की प्लानिंग थी। हालांकि, इससे पहले एनआईए ने जांच शुरू कर दी और वझे की प्लानिंग फेल हो गई। 

मामले की जांच पूरी हो चुकी
एनआईए कोर्ट ने हाल ही में वझे को 14 दिनों की हिरासत में भेजा है। सुनवाई के दौरान कोर्ट में एनआईए ने कहा कि इस मामले में अब और पूछताछ की जरूरत नहीं है। यानी एंटीलिया केस में जांच पूरी हो चुकी है। ऐसे में एनआईए जल्द खुलासा कर सकती है। 
 
क्या है मामला? 
25 फरवरी को रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्फोटक से भरी एक स्कॉर्पियो गाड़ी मिली थी। इसमें जिलेटिन की 20 छड़े बरामद हुई थीं। वहीं, 5 मार्च को इस स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन का शव बरामद हुआ था। हिरेन ने कुछ दिन पहले ही कार के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में 13 मार्च को सचिन वझे को गिरफ्तार किया गया। अभी एनआईए दोनों मामलों की जांच कर रही है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video