भारत सरकार की नियुक्ति समिति ने दी विदेश के कैप्टिव पदों के लिए मंजूरी

Published : Jul 03, 2024, 10:11 PM ISTUpdated : Jul 03, 2024, 10:18 PM IST
Government of India

सार

भारत सरकार की नियुक्ति समिति द्वारा बुधवार को विदेश के कैप्टिव पदों के लिए मंजूरी दे दी है। जिसमें विभिन्न अफसरों को नियुक्ति किया जाएगा।

नई दिल्ली. भारत सरकार की कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा 3 जुलाई को विदेश में कैप्टिव पदों को भरने के लिए मंजूरी दे दी है। जिसमें आईएएस, आईईएस अफसरों को तीन साल या उससे अधिक समय के लिए नियु​क्त किया जाएगा।

आईएएस आशुतोष जिंदल

आईएएस आशुतोष जिंदल जो कि 1995 बैच के अफसर हैं। उनकी नियुक्ति इकोनॉमिक विंग, भारतीय दूतावास, वाशिंगटन डीसी, यूएसए, पे मैट्रिक्स के लेवल-15 पर अस्थायी रूप से अतिरिक्त सचिव स्तर पर की है। आर्थिक मामलों के उपाध्यक्ष रवि कोटा आईएएस एए 1993 की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए पद का कार्यभार ग्रहण करने या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, कटौती करके केंद्र के अधीन कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की है।

निकुंज कुमार श्रीवास्तव आईएएस

वरिष्ठ सलाहकार के पद पर निकुंज कुमार श्रीवास्तव आईएएस एमपी 1998 की नियुक्ति कार्यकारी निदेशक, विश्व बैंक, वाशिंगटन डीसी, यूएसए, पे मैट्रिक्स के लेवल- I 5 पर डी/ओ के तहत पद को अस्थायी रूप से अतिरिक्त सचिव स्तर पर अपग्रेड करना, आर्थिक मामलों के उपाध्यक्ष राजीव टोपनो आईएएस जीजे1996 तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए पद का कार्यभार ग्रहण करने या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो।

हृषिकेश अरविंद मोदक आईएएस

हृषिकेश अरविंद मोदक आईएएस एमएन:2008 को सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया। कार्यकारी निदेशक, विश्व बैंक, वाशिंगटन डीसी, आर्थिक मामलों के डीओ वाइस राजेंद्र कुमार आईएएस जीजे 2004 तीन साल की अवधि के लिए पद का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो।

अंशिका अरोड़ा आईईएस

सुश्री अंशिका अरोड़ा आईईएस (2010) की काउंसलर (सेवा), स्थायी पद पर नियुक्ति भारतीय मिशन (पीएमआई), विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ), जिनेवा, वाणिज्य विभाग के अंतर्गत सुश्री संगीता सक्सेना, आईईएस (2001) के पूरा होने पर 18/07/2024 को इस पद पर उनका स्वीकृत कार्यकाल, दिनांक से तीन वर्ष की अवधि के लिए पद का कार्यभार ग्रहण करने या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो।

सलाहकार उद्योग

सलाहकार (उद्योग एवं उद्योग) के पद पर आशुतोष सलिल, आईएएस एमएच 2010 की नियुक्ति इंजीनियरिंग, भारतीय दूतावास, ब्रुसेल्स, वाणिज्य उपाध्यक्ष एन अशोक कुमार, आईएएस एमएन 2004 की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए।

यह भी पढ़ें : हाथरस वाले बाबा की जानिये सच्चाई, यौन शोषण के लगे आरोप, नौकरी से भी निकाला

प्रशांत चंद्रन आईईएस

बंगाल की खाड़ी में निदेशक के पद पर प्रशांत चंद्रन, आईईएस (2007) की नियुक्ति बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल (बिम्सटेक) सचिवालय, ढाका (भारत सरकार की एक कैप्टिव पोस्ट) विदेश मंत्रालय के अधीन। नरेश कुमार, आईएफएस (2008), पद का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, इनमें से जो भी पहले हो।

यह भी पढ़ें : Hathras Hadsa: सीएम योगी का बड़ा एक्शन, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे हादसे की जांच

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग
बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड