बहन की शादी के लिए कपड़े खरीदने गया था अकीब, दिल्ली हिंसा में जख्मी; इलाज के दौरान मौत

Published : Mar 03, 2020, 09:52 PM IST
बहन की शादी के लिए कपड़े खरीदने गया था अकीब, दिल्ली हिंसा में जख्मी; इलाज के दौरान मौत

सार

अकीब के पिता ने कहा, ‘‘ जीटीबी में उसका इलाज चल रहा था लेकिन वह बच नहीं पाया। सोमवार शाम करीब सात बजे उसकी मौत हो गई।’’

नई दिल्ली. भजनपुरा में हिंसा के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए 18 वर्षीय अकीब की गुरु तेग बहादुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अकीब अपनी बहन की शादी के लिए सामान खरीदते हुए हिंसा का शिकार हो गए थे।

पथराव में घायल हुआ था अकीब

उनके परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को बताया कि अकीब 24 फरवरी को पथराव में घायल हो गया था, जिसके बाद उसे एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया और बाद में जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। शवगृह के बाहर अपने बेटे के शव के इंतजार में हताश खड़े अकीब के पिता ने कहा, ‘‘ जीटीबी में उसका इलाज चल रहा था लेकिन वह बच नहीं पाया। सोमवार शाम करीब सात बजे उसकी मौत हो गई।’’

अकीब बहन की शादी के लिए कपड़े खरीदने गया था

मुस्तफाबाद के भागीरथी विहार के इकरामुद्दीन के पांच बच्चे हैं और उनकी चूड़ियों की एक दुकान है। मृतक के रिश्ते के एक भाई अब्बास ने कहा, ‘‘ अकीब 24 फरवरी को बहन की शादी के लिए कपड़े खरीदने गया था, जब वह पथराव में घायल हो गया। शादी 17 मार्च की है।’’

अब्बास ने बताया कि शादी की तैयारियां अब लगभग ठप पड़ी हैं।

(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ISRO: क्या है 'अन्वेषा' जिसके लॉन्च होते ही आएगी आतंकियों की शामत, क्यों है खास
'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी