
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में बन रहे दुनिया के सबसे ऊंचे पुल के आर्क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। यह ब्रिज चिनाब नदी पर बन रहा है। तय समय में पुल की नींव के लिए आर्क का निर्माण कर रहे इंजीनियरों ने इतिहास रच दिया। यह पुल 1400 करोड़ रूपए की लागत से बन रहा है।
पुल चिनाब नदी के तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर बन रहा है। इस पुल की ऊंचाई एफिल टावर से 35 मीटर अधिक है। एफिल टावर की ऊंचाई 324 मीटर है। वहीं, कुतुब मीनार की ऊंचाई 72 मीटर है।
2021 तक तैयार हो जाएगा ब्रिज
रेलवे ने इस पुल को दिसंबर 2021 तक बनाने का लक्ष्य रखा है। दरअसल, जम्मू बारामूला रेल सेक्शन में 111 किलोमीटर लंबे कटड़ा-बनिहाल सेक्शन का निर्माण हो रहा है। इस सेक्शन में 97.6 किमी टनल और पुल से होकर गुजरेगा। इसमें से 85 किलोमीटर का निर्माण पूरा हो चुका है।
53.50 किमी टनल भी हुई तैयार
इसके तहत आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए 60.5 किलोमीटर लंबी टनल बनाई जा रही है। इसमें 53.50 किमी टनल बन भी चुकी है। पुल 96 केबलों पर टिकेगा। इस प्रोजेक्ट में कुल 38 टनल बननी हैं। इनमें से सबसे लंबी टनल की लंबाई 12.75 किमी है। यह पुल 266 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की हवा के दौरान भी टिका रहेगा।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.