इंडियन आर्मी को मिलने जा रहा 1000km तक मार करने वाला यह क्रूज मिसाइल, जानें ताकत

भारतीय सेनाओं को जल्द ही लंबी दूरी और मध्यवर्ती दूरी की मिसाइलों का बड़ा पैकेज मिलने वाला है। सेनाओं द्वारा बड़ी संख्या में निर्भय और प्रलय मिसाइलों को शामिल किया जाएगा।

नई दिल्ली। इंडियन आर्मी को जल्द ही 1000 किलोमीटर से अधिक दूर तक मार करने वाला क्रूज मिसाइल निर्भय (Nirbhay cruise missile) मिलने जा रहा है। सूत्रों से यह जानकारी मिली है। इसके साथ ही जल्द ही प्रलय मिसाइल भी सेना को मिलने वाले हैं। इसे बड़े पैमाने पर तैयार किया जा रहा है। इन दोनों मिसाइलों से सेना की लंबी दूरी तक मार करने की क्षमता बहुत अधिक बढ़ जाएगी।

सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार ने दो रक्षा सेवाओं के लिए निर्भय मिसाइलों को मंजूरी दी है। उनमें से एक ने महत्वपूर्ण संख्या में निर्भय मिसाइलों को शामिल करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है। निर्भय लंबी दूरी तक मार करने वाला क्रूज मिसाइल है। यह एक हजार किलोमीटर से भी अधिक दूर मौजूद दुश्मन के ठिकानों को तबाह कर सकता है। ब्रह्मोस मिसाइल के साथ मिलकर यह बेहद घातक कॉम्बिनेशन बनाता है। ब्रह्मोस दुनिया के सबसे अच्छे क्रूज मिसाइलों में से एक है।

Latest Videos

रॉकेट फोर्स का हिस्सा होंगी क्रूज मिसाइलें

बता दें कि क्रूज मिसाइलें रॉकेट फोर्स का हिस्सा होंगी। इसे भारतीय रक्षा बलों द्वारा अपनी सीमाओं पर खतरे की आशंका से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है। ऐसी क्षमताएं पाकिस्तान और चीन की सेना के पास हैं। सूत्रों के मुताबिक तीनों सेनाओं (सेना, नौसेना और वायु सेना) को पारंपरिक भूमिकाओं में इस्तेमाल के लिए रणनीतिक बलों के बैलिस्टिक मिसाइलों के मौजूदा बेड़े में से चुनने का भी मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- जवानों के साथ दिवाली मनाने लेप्चा पहुंचे पीएम, बोले- जहां आप तैनात वह जगह मेरे लिए मंदिर से कम नहीं

निर्भय मिसाइल की ताकत

निर्भय सब सोनिक क्रूज मिसाइल है। यह अमेरिकी क्रूज मिसाइल टॉमहॉक जैसा है। 6 मीटर लंबाई वाले इस मिसाइल का वजन 1500-1600 किलोग्राम है। यह अपने साथ 450 किलोग्राम विस्फोटक ले जाता है। इसे ट्रक पर लगाए जाने वाले लॉन्चर से फायर किया जा सकता है। यह गाइडेंस के लिए INS/GPS का इस्तेमाल करता है। एक्टिव रडार टर्मिनल सीकर से लैस यह मिसाइल बेहद सटीक है।

यह भी पढ़ें- India-US 2+2 डायलॉग: सामरिक सहयोग बढ़ाने पर रक्षा और विदेश मंत्री कर रहे बात

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'