
नई दिल्ली। इंडियन आर्मी को जल्द ही 1000 किलोमीटर से अधिक दूर तक मार करने वाला क्रूज मिसाइल निर्भय (Nirbhay cruise missile) मिलने जा रहा है। सूत्रों से यह जानकारी मिली है। इसके साथ ही जल्द ही प्रलय मिसाइल भी सेना को मिलने वाले हैं। इसे बड़े पैमाने पर तैयार किया जा रहा है। इन दोनों मिसाइलों से सेना की लंबी दूरी तक मार करने की क्षमता बहुत अधिक बढ़ जाएगी।
सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार ने दो रक्षा सेवाओं के लिए निर्भय मिसाइलों को मंजूरी दी है। उनमें से एक ने महत्वपूर्ण संख्या में निर्भय मिसाइलों को शामिल करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है। निर्भय लंबी दूरी तक मार करने वाला क्रूज मिसाइल है। यह एक हजार किलोमीटर से भी अधिक दूर मौजूद दुश्मन के ठिकानों को तबाह कर सकता है। ब्रह्मोस मिसाइल के साथ मिलकर यह बेहद घातक कॉम्बिनेशन बनाता है। ब्रह्मोस दुनिया के सबसे अच्छे क्रूज मिसाइलों में से एक है।
रॉकेट फोर्स का हिस्सा होंगी क्रूज मिसाइलें
बता दें कि क्रूज मिसाइलें रॉकेट फोर्स का हिस्सा होंगी। इसे भारतीय रक्षा बलों द्वारा अपनी सीमाओं पर खतरे की आशंका से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है। ऐसी क्षमताएं पाकिस्तान और चीन की सेना के पास हैं। सूत्रों के मुताबिक तीनों सेनाओं (सेना, नौसेना और वायु सेना) को पारंपरिक भूमिकाओं में इस्तेमाल के लिए रणनीतिक बलों के बैलिस्टिक मिसाइलों के मौजूदा बेड़े में से चुनने का भी मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- जवानों के साथ दिवाली मनाने लेप्चा पहुंचे पीएम, बोले- जहां आप तैनात वह जगह मेरे लिए मंदिर से कम नहीं
निर्भय मिसाइल की ताकत
निर्भय सब सोनिक क्रूज मिसाइल है। यह अमेरिकी क्रूज मिसाइल टॉमहॉक जैसा है। 6 मीटर लंबाई वाले इस मिसाइल का वजन 1500-1600 किलोग्राम है। यह अपने साथ 450 किलोग्राम विस्फोटक ले जाता है। इसे ट्रक पर लगाए जाने वाले लॉन्चर से फायर किया जा सकता है। यह गाइडेंस के लिए INS/GPS का इस्तेमाल करता है। एक्टिव रडार टर्मिनल सीकर से लैस यह मिसाइल बेहद सटीक है।
यह भी पढ़ें- India-US 2+2 डायलॉग: सामरिक सहयोग बढ़ाने पर रक्षा और विदेश मंत्री कर रहे बात
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.