Subrata Roy death: नहीं रहे सहाराश्री सुब्रत राय, 75 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

सहाराश्री के नाम से सुप्रसिद्ध सुब्रत राय 75 साल के थे।

Sahara Group founder Subrata Roy death: सहारा ग्रुप के संस्थापक सुब्रत राय का मंगलवार को मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। सहाराश्री के नाम से सुप्रसिद्ध सुब्रत राय 75 साल के थे। सुब्रत राय सहारा लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। दो दिन पहले सहाराश्री को कोकिला बेन धीरुभाई अंबानी हास्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में खराब स्वास्थ्य की वजह से भर्ती कराया गया था। 14 नवम्बर को रात साढ़े दस बजे कार्डियोरेस्पीरेटरी अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई। सुब्रत राय, सहारा इंडिया ग्रुप के मैनेजिंग वर्कर और चेयरमैन थे। सुब्रत रॉय के परिवार में पत्नी स्वप्ना रॉय और दो बेटे सुशांतो रॉय और सीमांतो रॉय हैं। सभी विदेश में रहते हैं।

बिहार के रहने वाले थे सुब्रत राय सहारा

Latest Videos

सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक सुब्रत राय सहारा का जन्म बिहार के अररिया में 1948 में हुआ था। सहारा इंडिया परिवार को उन्होंने 1978 में शुरू किया था। सहारा ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि केवल 2,000 रुपये की पूंजी से शुरुआत करने वाली कंपनी ने उद्यमिता में अग्रणी बनने के लिए एक लंबा सफर तय किया है।

बिहार से यूपी के गोरखपुर में हो गए थे शिफ्ट

बिहार के अररिया से सहाराश्री का परिवार यूपी के गोरखपुर में शिफ्ट हो गया था। सहारा के सफलता की कहानी यूपी के गोरखपुर से ही शुरू हुई थी। हालांकि, सहारा इंडिया ग्रुप को विस्तार देने के लिए बाद में सहाराश्री 1990 के दशक में लखनऊ चले गए। लखनऊ में ही उन्होंने सहारा ग्रुप का मुख्यालय बनाया।

कुछ योजनाएं असफल हुई तो लगा घोटाले का आरोप

हालांकि, सहारा इंडिया परिवार की कुछ योजनाएं असफल हुई तो वह कानूनी पेंच में फंस गए। सहारा को एक मामले में धन को लेकर कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। सहारा चिटफंड घोटाला में फंसे सहाराश्री को कई सालों तक जेल में भी काटना पड़ा था। कुछ दिनों पहले ही तमाम वित्तीय संकट से घिरे होने के बाद भी सहारा ने निवेशकों का पैसा वापस करना शुरू कर दिया था। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहारा के धन वापसी के लिए एक पोर्टल की शुरूआत की थी।

सहारा ग्रुप ने जारी किया बयान

सहारा ने मंगलवार को बयान में कहा कि सुब्रत रॉय की मेटास्टैटिक घातकता, उच्च रक्तचाप और मधुमेह से उत्पन्न जटिलताओं के साथ लंबी लड़ाई के बाद कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण मृत्यु हो गई। रविवार को उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था। कंपनी ने कहा कि उनका नुकसान पूरे सहारा इंडिया परिवार को गहराई से महसूस होगा। कंपनी ने कहा कि सहारा इंडिया परिवार सहाराश्री की विरासत को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और हमारे संगठन को आगे बढ़ाने में उनके दृष्टिकोण का सम्मान करना जारी रखेगा।

शोक की लहर

सहाराश्री सुब्रत राय सहारा के निधन पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर शोक जताया। उन्होंने कहा कि सुब्रत रॉय जी का निधन उत्तर प्रदेश और देश के लिए एक भावनात्मक क्षति है क्योंकि वह एक बहुत ही सफल व्यवसायी होने के साथ-साथ बड़े दिल वाले एक संवेदनशील व्यक्ति भी थे जिन्होंने अनगिनत लोगों की मदद की और उनका सहारा बने।

यह भी पढ़ें:

एडल्टरी को फिर माना जाएगा अपराध, संसदीय पैनल ने की सिफारिश, कहा-विवाह पवित्र संस्था इसे बचाया जाना चाहिए

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025