प्रियंका गांधी को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, पीएम मोदी पर कमेंट का आरोप

Published : Nov 14, 2023, 08:57 PM ISTUpdated : Nov 14, 2023, 09:10 PM IST
priyanka gandhi

सार

बीजेपी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी को गुरुवार रात 8 बजे तक नोटिस का जवाब देने को कहा है। 

Priyanka Gandhi gets Election commission notice: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। आयोग ने प्रियंका गांधी को पीएम नरेंद्र मोदी पर कमेंट करने पर नोटिस भेजा है। बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी कि कांग्रेस नेत्री ने अनवेरिफाइड कमेंट प्रधानमंत्री पर किया था। दरअसल, प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सरकारी संस्थाओं या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के प्राइवेटाइजेशन करने का आरोप लगाया था।

मंगलवार को चुनाव आयोग ने भेजा कारण बताओ नोटिस

चुनाव आयोग ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में कथित तौर पर टिप्पणी करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने असत्यापित और गलत बयान पीएम मोदी के खिलाफ दी है। इसने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पीएम के खिलाफ की गई कथित टिप्पणियों के लिए आम आदमी पार्टी को भी चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। बीजेपी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी को गुरुवार रात 8 बजे तक नोटिस का जवाब देने को कहा है।

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत
पुतिन के स्वागत में सजा पीएम हाउस, रूसी राष्ट्रपति संग मोदी की खास PHOTOS