LOC पर फिर सक्रिय हुए आतंकी ट्र्रेनिंग कैंप, 250 पाक आतंकी घुसपैठ की फिराक में; आर्मी चीफ

नई दिल्ली. नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने गुरुवार को बताया कि सीमा पर 250 पाकिस्तानी तैनात हैं, जो हर दिन भारत में घुसपैठ की कोशिश में जुटे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सीमा के पार 20 से 25 आतंकी कैंप भी सक्रिय हैं। हालांकि, भारत इस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। 

नई दिल्ली. नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने गुरुवार को बताया कि सीमा पर 250 पाकिस्तानी तैनात हैं, जो हर दिन भारत में घुसपैठ की कोशिश में जुटे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सीमा के पार 20 से 25 आतंकी कैंप भी सक्रिय हैं। हालांकि, भारत इस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। 

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, जनरल नरवाणे ने कहा, पाकिस्तान ने बालाकोट में फिर से आतंकी कैंप सक्रिय कर दिए। उन्होंने बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेकर कहा कि हमने आतंकी शिविर तबाह किए थे, निश्चित रूप से बहुत कुछ हासिल हुआ है।  
 
लॉन्च पैड के स्थान बदल रहे आतंकी
फरवरी में भारत की ओर से की गई एयरस्ट्राइक के बाद से आतंकी काफी सक्रिय हो गए हैं। वे आतंकी कैंपों और लॉन्च पैड के स्थान बदलते रहते हैं। 

Latest Videos

गांव और झोपड़ियों में चल रहे कैंप
जनरल नरवाणे ने बताया कि आतंकी कैंप मदरसे या अन्य माध्यमों से चलाए जा रहे हैं। आतंकियों ने गांवों और झोपड़ियों में भी कैंप बना रखे हैं। खुफिया जानकारी के मुताबिक, 200 से 250 आतंकवादी हर दिन घुसपैठ का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, भारी बर्फबारी के चलते ऐसा करना मुश्किल है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts