राजस्थान के कोटा में सरकारी अस्पताल जे के लोन में 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। इस मामले में राजनीति भी तेज हो चुकी है। उधर, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है।
नई दिल्ली. राजस्थान के कोटा में सरकारी अस्पताल जे के लोन में 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। इस मामले में राजनीति भी तेज हो चुकी है। उधर, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस घटना से पता चलता है कि पिछले साल 900 से ज्यादा बच्चों की मौत के बाद भी गहलोत सरकार नहीं चेती।
उन्होंने कहा, अशोक गहलोत सरकार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर रही। यह मामला स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़ा है और इस मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग इसकी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगा।
'एक मां होने के नाते आहत हूं'
केंद्रीय मंत्री ने कहा, अशोक गहलोत की टिप्पणी से आहत हूं। जिस तरह के बयान वे दे रहे हैं, उससे एक मां और भारतीय होने की वजह से दुखी हूं।
केंद्र सरकार ने उठाए कदम
उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अशोक गहलोत से बात की है। उन्होंने बच्चों के इलाज में हर संभव मदद का वादा किया है। बच्चों की मौत रुक सके इसके लिए बाल रोग विशेषज्ञ की एक टीम भी राजस्थान भेजी गई है।