LOC पर फिर सक्रिय हुए आतंकी ट्र्रेनिंग कैंप, 250 पाक आतंकी घुसपैठ की फिराक में; आर्मी चीफ

Published : Jan 04, 2020, 10:25 AM IST
LOC पर फिर सक्रिय हुए आतंकी ट्र्रेनिंग कैंप, 250 पाक आतंकी घुसपैठ की फिराक में; आर्मी चीफ

सार

नई दिल्ली. नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने गुरुवार को बताया कि सीमा पर 250 पाकिस्तानी तैनात हैं, जो हर दिन भारत में घुसपैठ की कोशिश में जुटे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सीमा के पार 20 से 25 आतंकी कैंप भी सक्रिय हैं। हालांकि, भारत इस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। 

नई दिल्ली. नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने गुरुवार को बताया कि सीमा पर 250 पाकिस्तानी तैनात हैं, जो हर दिन भारत में घुसपैठ की कोशिश में जुटे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सीमा के पार 20 से 25 आतंकी कैंप भी सक्रिय हैं। हालांकि, भारत इस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। 

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, जनरल नरवाणे ने कहा, पाकिस्तान ने बालाकोट में फिर से आतंकी कैंप सक्रिय कर दिए। उन्होंने बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेकर कहा कि हमने आतंकी शिविर तबाह किए थे, निश्चित रूप से बहुत कुछ हासिल हुआ है।  
 
लॉन्च पैड के स्थान बदल रहे आतंकी
फरवरी में भारत की ओर से की गई एयरस्ट्राइक के बाद से आतंकी काफी सक्रिय हो गए हैं। वे आतंकी कैंपों और लॉन्च पैड के स्थान बदलते रहते हैं। 

गांव और झोपड़ियों में चल रहे कैंप
जनरल नरवाणे ने बताया कि आतंकी कैंप मदरसे या अन्य माध्यमों से चलाए जा रहे हैं। आतंकियों ने गांवों और झोपड़ियों में भी कैंप बना रखे हैं। खुफिया जानकारी के मुताबिक, 200 से 250 आतंकवादी हर दिन घुसपैठ का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, भारी बर्फबारी के चलते ऐसा करना मुश्किल है। 

PREV

Recommended Stories

'Ram G ही क्यों, भीम जी क्यों नहीं' लोकसभा में Chandra Shekhar की गंभीर आपत्ती
VB-G Ram G Bill का Asaduddin Owaisi ने किया विरोध, BJP पर भड़के