भारत - चीन सीमा विवाद के बीच सेना प्रमुख ने किया 'एलओसी' का दौरा, पिछले महीने किया था 'एलएसी' का दौरा

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच भारतीय सेना प्रमुख (Army chief) जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (एम.एम.नरवणे) गुरुवार से सुरक्षा बलों के ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लेने के लिए जम्मू कश्मीर में श्रीनगर दौर पर हैं। वे यहां लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) का जायजा लेंगे। दो मोर्चों पर तैयारी के लिए सेना प्रमुख का यह दौरा काफ़ी अहम माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक चीन से हुई झड़प के बाद से पाकिस्तान ने भी भारतीय सीमा के इलाक़ों में सैन्यबल बढ़ा दिया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2020 1:58 PM IST

नई दिल्ली. भारत-चीन सीमा विवाद के बीच भारतीय सेना प्रमुख (Army chief) जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (एम.एम.नरवणे) गुरुवार से सुरक्षा बलों के ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लेने के लिए जम्मू कश्मीर में श्रीनगर दौर पर हैं। वे यहां लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) का जायजा लेंगे। दो मोर्चों पर तैयारी के लिए सेना प्रमुख का यह दौरा काफ़ी अहम माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक चीन से हुई झड़प के बाद से पाकिस्तान ने भी भारतीय सीमा के इलाक़ों में सैन्यबल बढ़ा दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, सेना प्रमुख नरवणे का यह दौरा इस लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि गलवान घाटी हिंसा के बाद से चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थिति बेहद संवेदनशील बनी हुई है। चीन की लगातार भड़काऊ कार्रवाई की वजह से कुछ दिन पहले दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग भी हो चुकी है। गलवान घाटी हिंसा के बाद भी सेना प्रमुख नरवणे ने लेह में एलएसी का दौरा किया था।

पिछले महीने भी कमांडर्स को किया था अलर्ट

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पिछले महीने सेना प्रमुख नरवणे ने फील्ड कमांडर्स से कहा था कि वे किसी भी 'हालात' के लिए तैयार रहें। इसके बाद सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि सेना प्रमुख ने पूर्वी कमान के सभी कोर कमांडरों से बातचीत की है और वर्तमान सुरक्षा स्थिति तथा सैन्य अभियान की तैयारियों का जायजा लिया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद नई दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए
Varanasi Sai : काशी के मंदिरों से क्यों हटाई गई साईं बाबा की प्रतिमाएं ?
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।