स्वदेशी ड्रोन से रखी जाएगी सीमा पर नजर, भारतीय सेना ने इस कंपनी से की 'स्विच ड्रोन' 140 करोड़ रु की डील

देश की सीमाओं पर नजर रखने के उद्देश्य से भारतीय सेना ने स्विच ड्रोन के अधिक ऊंचाई पर उड़ान भरने वाले संस्करण की खरीद के लिए स्वदेशी कंपनी आइडियाफोर्ज से 146 करोड़ रु का समझौता किया है। हालांकि, इस राशि में कितने ड्रोन मिलेंगे, इसको लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2021 12:48 PM IST / Updated: Jan 15 2021, 10:08 PM IST

नई दिल्ली. देश की सीमाओं पर नजर रखने के उद्देश्य से भारतीय सेना ने स्विच ड्रोन के अधिक ऊंचाई पर उड़ान भरने वाले संस्करण की खरीद के लिए स्वदेशी कंपनी आइडियाफोर्ज से 146 करोड़ रु का समझौता किया है। हालांकि, इस राशि में कितने ड्रोन मिलेंगे, इसको लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है। 

बताया जा रहा है कि ये ड्रोन भारतीय सेना को एक साल के भीतर मिल जाएंगे। यह ड्रोन दिन-रात अधिक ऊंचाई पर और विपरीत मौसम स्थितियों में भी निगरानी के लिए तैनात किया जा सकता है। 

4000 मीटर ऊंचाई पर कर सकते हैं निगरानी

Latest Videos

पाकिस्तान और चीन से चल रहे विवाद के बीच इस डील को अहम माना जा रहा है। आईडियाफोर्ज 'स्विच' टेक्टिकल ड्रोन्स भारतीय सेना को मुहैया कराएगी। इनका इस्तेमाल एलएसी पर किया जाएगा। 

महाराष्ट्र की कंपनी आईडियाफोर्ज का दावा है कि स्विच ड्रोन्स करीब 4000 मीटर की ऊंचाई तक जाकर 15 किलोमीटर के दायरे की सर्विलांस कर सकते हैं। पूर्वी लद्दाख में  एलएसी पर बेहद ऊंचाई वाले पहाड़ों की एक लंबी श्रृंखला है। इन पर जवानों के लिए नजर रखना कठिन काम होता है। ड्रोन्स से पूर्वी लद्दाख से सटी 826 किलोमीटर लंबी एलएसी की रखवाली स्विच ड्रोन्स से की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका