जम्मू-कश्मीर से सेना के जवान का अपहरण: छुट्टी पर घर आया था सैनिक, गाड़ी लावारिस हाल में मिली

पुलिस ने उसकी कार को लावारिस हाल में बरामद कर ली है लेकिन जवान का अभी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

Army Jawan kidnapped from Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से एक सैनिक का अपहरण कर लिया गया है। कुलगाम जिले में रहने वाले परिजन ने बताया कि जवान छुट्टी पर घर आया था। उसकी कार से अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया। इंडियन आर्मी का जवान, लेह-लद्दाख में तैनात था। हालांकि, पुलिस ने उसकी कार को लावारिस हाल में बरामद कर ली है लेकिन जवान का अभी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

कार में मिले खून के निशान

Latest Videos

ईद मनाने के लिए राइफल मैन जावेद अहमद वानी छु्ट्टी लेकर अपने कुलगाम जिले के अचथल गांव आया था। शनिवार की रात में वानी का अपहरण आतंकियों ने कर लिया। 25 वर्षीय जावेद अहमद वानी के अपहरण की सूचना परिजन द्वारा पुलिस को देने के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। किराना का सामान खरीदने के लिए जावेद वानी, कार से ही चावलगाम जा रहा था। लेकिन जब कई घंटे बाद भी वापस नहीं आया तो घरवाले परेशान हो उठे। पुलिस को लापता जवान की कार पारनहॉल में मिली है। कार में खून के निशान मिले हैं। कार में एक जोड़ी चप्पल भी मिली है। गाड़ी अनलॉक थी।

कश्मीर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और लापता सैनिक का पता लगाने के लिए कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। अपहृत सैनिक का पता लगाने के लिए भारतीय सेना और पुलिस ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पिछले दिनों इलाके में छुट्टी पर आए कई सैनिकों को आतंकियों ने अगवा कर हत्या कर दी है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना