
Army Jawan kidnapped from Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से एक सैनिक का अपहरण कर लिया गया है। कुलगाम जिले में रहने वाले परिजन ने बताया कि जवान छुट्टी पर घर आया था। उसकी कार से अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया। इंडियन आर्मी का जवान, लेह-लद्दाख में तैनात था। हालांकि, पुलिस ने उसकी कार को लावारिस हाल में बरामद कर ली है लेकिन जवान का अभी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
कार में मिले खून के निशान
ईद मनाने के लिए राइफल मैन जावेद अहमद वानी छु्ट्टी लेकर अपने कुलगाम जिले के अचथल गांव आया था। शनिवार की रात में वानी का अपहरण आतंकियों ने कर लिया। 25 वर्षीय जावेद अहमद वानी के अपहरण की सूचना परिजन द्वारा पुलिस को देने के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। किराना का सामान खरीदने के लिए जावेद वानी, कार से ही चावलगाम जा रहा था। लेकिन जब कई घंटे बाद भी वापस नहीं आया तो घरवाले परेशान हो उठे। पुलिस को लापता जवान की कार पारनहॉल में मिली है। कार में खून के निशान मिले हैं। कार में एक जोड़ी चप्पल भी मिली है। गाड़ी अनलॉक थी।
कश्मीर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और लापता सैनिक का पता लगाने के लिए कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। अपहृत सैनिक का पता लगाने के लिए भारतीय सेना और पुलिस ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पिछले दिनों इलाके में छुट्टी पर आए कई सैनिकों को आतंकियों ने अगवा कर हत्या कर दी है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.