पठानकोट में Army जवान ने दो हवलदार को गोलियों से उड़ाया, फरार

Published : Jun 27, 2022, 07:08 PM ISTUpdated : Jun 27, 2022, 08:08 PM IST
पठानकोट में Army जवान ने दो हवलदार को गोलियों से उड़ाया, फरार

सार

Pathankot के Mirthal cantonment में सेना के एक जवान ने दो सैनिकों को गोली मार दी। गोली मारने के बाद आरोपी जवान फरार हो गया। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है। सेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का भी आदेश दिया है।

पठानकोट। पंजाब के पठानकोट में सेना के एक जवान ने दो हवलदारों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना पठानकोट के मिरथल कैंट की है। यूनिट में हुई इस वारदात के बाद आरोपी जवान फरार हो गया। हालांकि, बाद में उसे अरेस्ट कर लिया गया है। सेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है। 

यह है पूरी घटना

पंजाब के जिला पठानकोट में मिरथल आर्मी छावनी में सोमवार तड़के एक अप्रिय घटना घट गई। सेना के एक जवान ने अपने दो साथियों को सर्विस हथियार से मार गिराया। आरोपी फरार हो गया लेकिन उसे पकड़ लिया गया है। आरोपी जवान से आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस स्टेशन नंगलपुर में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और घटना की परिस्थितियों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?