कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भारतीय सेना ने बड़ा कदम उठाया है। भारकीय सेना ने एहतिहातन तौर पर जवानों को ग्रीन, येलो और रेड कैटेगरी में बांटने का फैसला किया है। यह कैटेगरी इसलिए बनाई गईं हैं, ताकि जवान कोरोना की चपेट में ना आएं।
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भारतीय सेना ने बड़ा कदम उठाया है। भारकीय सेना ने एहतिहातन तौर पर जवानों को ग्रीन, येलो और रेड कैटेगरी में बांटने का फैसला किया है। यह कैटेगरी इसलिए बनाई गईं हैं, ताकि जवान कोरोना की चपेट में ना आएं।
सेना की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, तीन कैटेगरी बनाई गई हैं, ग्रीन, येलो और रेड। ग्रीन कैटेगरी में उन जवानों को रखा जाएगा, जो अपना 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। यानी जो पूरी तरह से सेफ हैं। वहीं, येलो कैटेगरी में उन जवानों को रखा जाएगा, जिन्हें 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा करना है।
रेड कैटेगरी में होंगे ये जवान
सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, जिन जवानों में कोरोना के कोई लक्षण मिले हैं, या जिन्हें आइसोलेशन के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, उन्हें रेड कैटेगरी में रखा गया है।
छुट्टी पर गए जवान भी लौटेंगे ड्यूटी पर
भारतीय सेना को अदृश्य और दृश्य दोनों तरह के दुश्मनों से लड़ना है, ऐसे में जो जवान छुट्टी पर गए हैं या किसी कोर्स के लिए यूनिट से बाहर हैं, उन्हें भी धीरे धीरे वापस बुलाया जाएगा। रिपोर्ट होने के बाद उनकी जांच होगी। इसके बाद उन्हें क्वारंटाइन कराने के बाद यूनिट में शामिल किया जाएगा। इसमें खास तौर पर उन जवानों को ही बुलाया जाएगा, जो यूनिट से 500 किमी के दायरे में हैं। वहीं, इन जवानों के लौटने से लगातार ड्यूटी कर रहे जवानों को भी आराम मिल सकेगा।