Two Terrorists Killed In Kupwara: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को किया ढेर

Published : Sep 28, 2025, 03:15 PM IST
Terrorists Killed In Kupwara

सार

Two Terrorists Killed In Kupwara: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है। इस कार्रवाई में दो आतंकवादी मार गिराए गए।

Two Terrorists Killed In Kupwara: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस कार्रवाई में दो आतंकवादी मार गिराए गए। रविवार सुबह उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में स्थित हैदर चौकी पर घुसपैठ रोधी अभियान के दौरान यह घटना हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने घुसपैठ करने आए आतंकवादियों के समूह को रोकने के लिए कार्रवाई की है।

कड़ी सुरक्षा के बीच तलाशी अभियान जारी

गोलीबारी के दौरान हैदर चौकी के पास दो आतंकवादी ढेर हो गए। मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। सीमा पार से गोलीबारी का खतरा देखते हुए सुरक्षाबलों ने कड़ी सुरक्षा के बीच तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनका संगठन सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: Vijay Rally Karur Stampede: तमिलनाडु भगदड़ में 39 लोगों की मौत, हादसे के बाद विजय के घर की सुरक्षा बढ़ाई, जानें क्या है वजह

8 दिनों में सेना और आतंकवादियों के बीच दूसरा एनकाउंटर

बता दें कि यह पिछले 8 दिनों में सेना और आतंकवादियों के बीच दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले 20 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक जवान शहीद और एसपीओ समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। यह मुठभेड़ दूदू-बसंतगढ़ और डोडा के भद्रवाह में सोजधार जंगलों में हुई थी। इसके अलावा, 8 सितंबर को कुलगाम में ऑपरेशन गुड्डर के दौरान हुए एनकाउंटर में भी दो जवान शहीद हुए थे। इनमें लांसनायक नरेंद्र सिंधु और पैरा कमांडो प्रभात गौड़ शामिल थे। उस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी भी मारे गए थे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत