पहले पत्नी को बचाया, फिर पालतू कुत्ते को बचाने के लिए सेना के अफसर ने गंवा दी जान

Published : Mar 01, 2020, 05:39 PM IST
पहले पत्नी को बचाया, फिर पालतू कुत्ते को बचाने के लिए सेना के अफसर ने गंवा दी जान

सार

जम्मू कश्मीर के बारामूला में दुखद मामला सामने आया है। यहां गुलमर्ग में सेना के मेजर ने पालतू कुत्ते को बचाने के चक्कर में अपनी जान गंवा दी। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा शनिवार रात को हुआ।

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के बारामूला में दुखद मामला सामने आया है। यहां गुलमर्ग में सेना के मेजर ने पालतू कुत्ते को बचाने के चक्कर में अपनी जान गंवा दी। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा शनिवार रात को हुआ।

पुलिस ने बताया, मेजर अंकित बुधराजा जो गुलमर्ग में तैनात थे, उनके घर पर शनिवार रात को आग लग गई। आग के वक्त उनकी पत्नी और दो कुत्ते घर में फंस गए। उन्होंने पहले पत्नी और एक कुत्ते को तो आग से बचा लिया, लेकिन जब वे दूसरे कुत्ते को बचाने गए तो वे खुद जल गए।

दूसरे कुत्ते को बचाने में जला 90% शरीर
जब अंकित दूसरे कुत्ते को बचाने के लिए घर में घुसे तो उनका शरीर 90% जल गया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, आग की खबर मिलते ही फायर फाइटर्स ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसके बाद उनके शव को तंगमार्ग स्थित सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में लाया गया। जहां उनका पोस्टमार्टम हुआ। 

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?
इंडिगो संकट किसने पैदा किया? ग्रुप कैप्टन एमजे ऑगस्टीन विनोद ने बताया कड़वा सच