पेरियार पर कथित टिप्पणी की वजह से ट्रोल हुए बाबा रामदेव, ट्रेंड में कई हैशटैग

Published : Nov 17, 2019, 07:21 PM ISTUpdated : Nov 17, 2019, 07:56 PM IST
पेरियार पर कथित टिप्पणी की वजह से ट्रोल हुए बाबा रामदेव, ट्रेंड में कई हैशटैग

सार

समर्थकों का आरोप है कि बाबा रामदेव ने एक टीवी इंटरव्यू में पेरियार समेत कुछ ऐतिहासिक बुद्धिजीवियों का अपमान किया। बाबा रामदेव और पतंजलि के विरोध में सोशल मीडिया पर कई हैशटैग ट्रेंड में हैं। 

नई दिल्ली. योग गुरु बाबा रामदेव का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है। यहां तक की कई यूजर्स बाबा राम देव की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। साथ ही पतंजलि के उत्पादों के बहिष्कार की भी मांग कर रहे हैं। दरअसल, बाबा रामदेव का यह विरोध पेरियार उनकी कथित टिप्पणी को लेकर है।

क्या है आरोप?
समर्थकों का आरोप है कि बाबा रामदेव ने एक टीवी इंटरव्यू में पेरियार समेत ऐतिहासिक बुद्धिजीवियों का अपमान किया। 

सोशल मीडिया पर चला हैशटैग शटडाउन पतंजलि
रामदेव का वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है। लेकिन यह शनिवार से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। शनिवार को हैशटैग शटडाउन पतंजलि चल रहा था। वहीं, रविवार को लोगों ने रामदेव को गिरफ्तार करने की मांग की। सोशल मीडिया पर इसके अलावा कई और हैशटैग ट्रेंड में हैं, जो बाबा रामदेव और पतंजलि के विरोध में चलाए जा रहे हैं। 

 

 

PREV

Recommended Stories

गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान
'सपना सच हो गया' Lionel Messi को देखने के लिए क्रेजी फैंस में TMC विधायक भी शामिल