'अरेस्ट तो उनका बाप भी नहीं कर सकता': सोशल मीडिया पर गिरफ्तारी की मांग को लेकर रामदेव का जवाब

योग गुरु बाबा रामदेव के एलोपैथी को लेकर दिए बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब बाबा रामदेव का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे अपनी गिरफ्तारी लेकर चुनौती देते दिख रहे हैं।

नई दिल्ली. योग गुरु बाबा रामदेव के एलोपैथी को लेकर दिए बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब बाबा रामदेव का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे अपनी गिरफ्तारी लेकर चुनौती देते दिख रहे हैं।

दरअसल, रामदेव ने सोशल मीडिया पर चल रहे 'अरेस्ट रामदेव' हैशटैग को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, 'खैर अरेस्ट तो उनका बाप भी नहीं कर सकता स्वामी रामदेव को। वे ऐसे ट्रेंड चला रहे हैं, जैसे ठग रामदेव, महाठग रामदेव, गिरफ्तार रामदेव।' रामदेव ने कहा, उन्हें ऐसा करने दीजिए। हमारे लोग ऐसे ट्रेंड्स के आदि हो गए हैं, हमारे ट्रेंड हमेशा टॉप पर रहते हैं। 

Latest Videos

क्या है मामला?
बाबा रामदेव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे एलोपैथी को मूर्खतापूर्ण विज्ञान बताते नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने एलोपैथी को कोरोना से हुईं मौतों के लिए जिम्मेदार बताय था। इस बयान को लेकर बाबा रामदेव की काफी आलोचना हो रही है। आईएमए ने पत्र लिखकर माफी मांगने के लिए कहा था। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी बाबा रामदेव को पत्र लिखकर बयान वापस लेने के लिए कहा था। इस पत्र के बाद बाबा रामदेव ने अपना बयान वापस ले लिया।

आईएमए ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
इस मामले में  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी। आईएमए ने मांग की है कि रामदेव की ओर से वैक्सीन को लेकर भ्रामक और गलत बयान दिए गए हैं। उन्होंने डॉक्टरों और एलोपैथी को लेकर गलत बयान दिए हैं। ऐसे में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यहां तक कि उनके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज हो। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना