ISIS आतंकी संगठन में विश्वास रखने वाले गिरफ्तार बीटेक छात्र ने चुप्पी तोड़ी, कहा- पढ़ाई नहीं करनी, कुछ और प्लान

आतंकवादी  संगठन आईएसआईएस में विश्वास रखने वाले आईईटी गुवाहाटी के बीटेक स्टूडेंट को 24 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। छात्र बायोसाइंस डिपार्टमेंट के बीटेक चौथे वर्ष का छात्र है। 

नेशनल डेस्क। आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (ISIS) में कथित तौर पर विश्वास रखने और उसे फॉलो करने वाले आईआईटी गुवाहाटी के स्टूडेंट को 24 मार्च को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया था। आरोपी छात्र तौसीफ अली फारूकी बायोसाइंस विभाग में बीटेक चौथे वर्ष का स्टूडेंट है।

परिवार से बातचीत में की पढ़ाई न करने की बात
आरोपी छात्र ने दिल्ली स्थित अपने परिवार से बातचीत की थी। पिता से बातचीत के दौरान आरोपी छात्र ने चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि वह पढ़ाई नहीं करना चाहता है। उसका कुछ और प्लान है। उसके इस चौंकाने वाले बयान से पिता के साथ ही प्रशासन भी और पुलिस टीम भी सकते में आ गई है। फिलहाल छात्र से पुलिस पूछताछ कर रही है। आज रिमांड खत्म होने पर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

Latest Videos

पढ़ें पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद दे रहा जिहाद की ट्रेनिंग? पीओके के रावलकोट में आतंकी ट्रेनिंग का वीडियो वायरल

पिता सीवान में मां के साथ दिल्ली में रहता था आरोपी छात्र
आरोपी छात्र के पिता असमत अली फारूकी ने बताया कि वह बिहार के सीवान में रहते हैं। जबकि उनका बेटा मां के साथ ही दिल्ली में रहता था। छात्र के पिता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी बेटे से बात हुई थी तो कह रहा था कि उसे पढ़ाई नहीं करनी है और आगे के लिए उसके कुछ अलग प्लान हैं। 

पिता को संदेह, शायद मां को सब पता था लेकिन छिपाकर रखा
आरोपी छात्र तौसीफ के पिता का कहना है कि शायद कुछ ऐसा था जिसके बारे में उसकी मां को पता था लेकिन उसने ये बात छिपाकर रखी। मीडिया से आरोपी छात्र की मां ने कोई भी बातचीत नहीं की। पिता ने ये भी कहा कि वह बेटे से मिलने गए थे लेकिन पुलिस ने दिन में उनको बेटे से बात नहीं करने दी। आरोपी छात्र तौसीफ के पिता का कहना है कि वह कृषि भूमि की देखभाल के लिए बिहार में ही रहते हैं।  

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!